
Ayurvedic Herbs For Kidney Disease
Ayurvedic Herbs For Kidney Disease: भारत में किडनी की बीमारी (क्रॉनिक किडनी डिजीज) एक गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। इंडियन जर्नल ऑफ नेफ्रोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 16% लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं। इस बीच आयुर्वेद में कुछ ऐसे असरदार हर्ब्स बताए गए हैं जो किडनी की सेहत को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं। अगर आप भी किडनी को लंबे समय तक स्वस्थ रखना चाहते हैं तो ये पांच आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां आपकी मदद कर सकती हैं।
गोक्षुरा एक आयुर्वेदिक औषधि है जो पेशाब बढ़ाने में मदद करती है। इससे शरीर में जमा गंदगी और ज्यादा पानी बाहर निकलता है, जिससे किडनी साफ रहती है। इसके अलावा गोक्षुरा में पथरी बनने से रोकने वाले गुण भी पाए जाते हैं। इसे पाउडर या चाय के रूप में लिया जा सकता है। (Ayurvedic Herbs For Kidney Disease)
हल्दी एक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट हर्ब है। इसमें मौजूद कर्क्यूमिन नामक तत्व डायबिटीज की वजह से होने वाले किडनी डैमेज को कम कर सकता है। हल्दी शरीर में सूजन को घटाने में भी मदद करती है, जिससे किडनी पर पड़ने वाला दबाव कम होता है। रोजाना हल्दी वाला दूध या हल्दी का पानी पीना इसमें फायदेमंद हो सकता है।
पलाश की पत्तियों का रस किडनी और मूत्राशय को एक्टिव रखने में मदद करता है। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायक होता है। साथ ही यह शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखता है। जिससे किडनी के काम में सुधार आता है। इसे आयुर्वेदिक काढ़े या रस के रूप में सेवन किया जा सकता है।
पुनर्नवा एक पावरफुल मूत्रवर्धक जड़ी-बूटी है। जो शरीर में जमा फालतू पानी और विषैले पदार्थों को पेशाब के रास्ते बाहर निकालती है। यह किडनी में सूजन को कम करती है और उसके नेफ्रॉन को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है। डायबिटीज से जुड़ी किडनी की समस्याओं के लिए यह खास तौर पर फायदेमंद मानी जाती है।
अदरक सिर्फ सर्दी-जुकाम में नहीं, बल्कि किडनी के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यह खून की सफाई करता है और ऑक्सीजन युक्त खून को किडनी तक पहुंचाने में मदद करता है। अदरक का नियमित सेवन मूत्रमार्ग की समस्या और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में भी लाभदायक है। हालांकि यदि आप अदरक का सप्लीमेंट लेना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Updated on:
24 Apr 2025 08:11 pm
Published on:
24 Apr 2025 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
