Anti-aging pills : सोशल मीडिया पर आजकल यह टर्म काफी ट्रेंडिंग हैं। चालीस पार के महिला-पुरुष खुद को बीस का दिखाने की चाहत में इन्हीं पिल्स और मिलते-जुलते सप्लीमेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन खोज रहे हैं।
Anti-aging pills : बढ़ती उम्र में झाइयां छिपानी हो या फिर चेहरे का नेचुरल ग्लो बढा़ना ये एंटी-एजिंग पिल्स (Anti-aging pills) कम समय में बदलाव का बड़ा दावा कर रही हैं। कॉस्मेटिक्स से परे इन पिल्स और सप्लीमेंट्स का मार्केट उम्रदराज लोगों के बीच चर्चा बनता जा रहा है। त्वचा रोग विशेषज्ञों के अनुसार बाजारों में ऐसी 50 से ज्यादा एंटी एजिंग पिल्स (Anti-aging pills) उपलब्ध हैं।
Anti-aging pills : ऑनलाइन भी मिलने वाली ये पिल्स मेडिकली टेस्टेड और वेरिफाइड बताई जाती हैं। एंटी एजिंग सप्लीमेंट में ओमेगा-3, विटामिन ए, विटामिन डी, सीओक्यो 10, कैल्शियम, मैग्नीशियम की अत्यधिक मात्रा होती है। कहा जाता है कि ये त्वचा को उसका पुराना रूप लौटाती हैं। लेकिन पिल्स या सप्लीमेंट का इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञ का परामर्श जरूरी है।
केस 1 - सी स्कीम निवासी शहनाज ने बताया कि एजिंग के कारण त्वचा खराब लगती थी। चेहरे पर मुंहासे, काले घेरे दिखने लगे थे। एंटी एजिंग सप्लीमेंट लेना शुरू किया। त्वचा में इलास्टिन प्रोटीन बढ़ा, टोन सामान्य हुआ और चेहरा पहले से ज्यादा जवान लगने लगा।
केस 2 - बीस दुकान निवासी रेणु शाह ने बताया कि उन्हें शुरू से त्वचा को मेंटेन रखना काफी पसंद है। बढ़ती उम्र के साथ चेहरा ढलता गया। एंटी-एजिंग सप्लीमेंट लेना शुरू किए। इससे रेडिकल्स नामक एजेंट्स का प्रोडक्शन कम होने लगा और चेहरा जवान दिखने लगा।
अधिकतर लोग 40-50 की उम्र के बाद एंटी-एजिंग पिल्स लेना शुरू करते हैं। इस उम्र में सप्लीमेंट का असर धीरे होता है। वहीं यदि 20-25 वर्ष कि उम्र में ही एंटी एजिंग सप्लीमेंट लेना शुरू कर देें तो चेहरे पर पर एजिंग इतनी ज्यादा नहीं दिखेगी। ये सप्लीमेंट डैमेज कोशिकाओं को ठीक करता है। इसमें कोलेजन पाया जाता हैं। कोलेजन एक तरह का प्रोटीन है जो त्वचा के रख-रखाव में मदद करता है। उम्र के साथ शरीर में इसका उत्पादन कम हो जाता है। इससे झुर्रियां पड़ जाती हैं। कोलेजन की खुराक झुर्रियों को कम करने में फायदेमंद मानी जाती है। इसमें हायलूरोनिक एसिड भी होता है। यह लिक्विड स्किन ग्लो और फाइन लाइंस कम करने में मददगार हैं। एंटी-एजिंग पिल्स पुरुष और महिला दोनों के लिए उपयोगी है।
डॉक्टर अनिता विजय , स्किन रोग विशेषज्ञ