Kamjor lungs ke lakshan : अगर सही समय पर खराब फेफड़ों के लक्षण को दिखने पर इलाज किया जाए तो लंग्स की बीमारी से खुद को बचाया जा सकता है। आइए, डॉ. अर्जुन राज से Lungs warning signs को समझते हैं।
Lungs warning signs In Hindi : अगर लंग्स साथ ना दे तो समझिए मृत्यु तय है! क्योंकि, सांसों की डोर इन फेफड़ों के दम पर ही है। पर, वायु प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल आदि के कारण फेफड़े कमजोर हो रहे हैं। अमेरिकन लंग एसोसिएशन ने लंग्स के वार्निंग संकेत के बारे में बताया है। जिससे कमजोर या बीमार फेफड़ों की पहचान (Kamjor lungs ke lakshan) हो सकती है। इस तरह के संकेत मिलने पर क्या करना चाहिए, फेफड़ों को हेल्दी (Healthy Lungs) रखने के लिए क्या खाना चाहिए… ये सारी बातें आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानेंगे।
डॉ. अर्जुन राज कहते हैं, खांसी होना और सांस फूलना ये आम संकेत हैं। आप इनको हल्के में ना लें। क्योंकि, ये शुरुआती संकेत होने के साथ-साथ इस बात की ओर इशारा करते हैं कि लंग्स कमजोर हो रहे हैं। आपको ध्यान देने की जरूरत है। अमेरिकन लंग एसोसिएशन ने अपने एक लेख में निम्नलिखित संकेत बताए हैं-
1- पुरानी खांसी: आठ दिन या उससे अधिक समय से चल रही खांसी कमजोर फेफड़े की निशानी है। इसलिए खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए ताकि वो जल्दी से ठीक हो पाए।
2- सांस फूलना: अगर एक्सरसाइज करने या भागादौड़ी से सांस फूले तो अलग बात है। पर, बिना किसी मेहनत के सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ होना सही संकेत नहीं है।
3- पुरानी बलगम: बलगम एक माह से अधिक समय तक निकलते रहना भी कमजोर फेफड़ों की निशानी है। इस बात को भी हल्के में ना लें और डॉक्टर से दिखाएं।
4- घरघराहट जैसी आवाज: स्वस्थ आदमी के सांस लेने में किसी तरह की अटपटी से आवाज नहीं आती है। पर, सांस लेने में घरघराहट जैसी आवाज आने का मतलब है कि फेफड़ों को दिक्कत हो रही है।
5- खून की खांसी: खांसी के साथ उल्टी, बलगम निकलना और इसके साथ खून का आना सही संकेत नहीं है। ये सबसे खतरनाक संकेत है।
6- सीने में दर्द: एक महीने या उससे अधिक समय तक सीने में दर्द बने रहना। अगर इस तरह की दिक्कत हो रही है तो ये लंग्स की दिक्कत की ओर इशारा है।
डॉ. अर्जुन राज ने बताया कि फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए आपको डाइट में ये चीजें खानी चाहिए। केला, कीवी, संतरा, नींबू, ब्रोकली, पालक, गाजर, शकरकंद, अलसी के बीज आदि। साथ ही फेफड़ों की बीमारी और डाइट को लेकर पूरा लेख यहां पर क्लिक करके पढ़िए।