Capricorn Weekly Horoscope: आपकी राशि मकर है तो साप्ताहिक राशिफल में जानिए कैसे रहेंगे आपके लिए अगले 7 दिन, इसे बता रहे हैं ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास (Makar Saptahik Rashifal)
Makar Saptahik Rashifal: शनि की राशि मकर के लोगों के नाम ख, ज अक्षरों से रखे जाते हैं (यदि नाम राशि नामाक्षर से रखा हुआ है)।
इसी सप्ताह बुध अस्त होने वाले हैं, कुछ दिन पहले ही सूर्य मीन राशि में पहुंचे हैं, बुध वक्री हुए हैं और शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं। ऐसे में आपकी राशि मकर है तो साप्ताहिक राशिफल मकर राशि में आप जान सकते हैं अगले 7 दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा या नहीं (Capricorn Weekly Horoscope)
करियर और आर्थिक जीवन (Capricorn Weekly Horoscope Career): मकर साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार शनि की राशि मकर राशि के लोगों के दरवाजे पर इस सप्ताह किस्मत दरवाजे खटखटाती हुई नजर आएगी। इस सप्ताह आपको हाथ आए अवसर को जाने नहीं देना है वर्ना आपको भविष्य में इसके लिए बड़ा पछतावा करना पड़ सकता है।
सप्ताह की शुरुआत में सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने पर आपको संतोष का अनुभव होगा। कार्यक्षेत्र में स्टॉफ से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति होगी। टीम वर्क के जरिए आप बड़े से बड़े टारगेट को आसानी से पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। थोड़े से प्रयास से बड़े से बड़ा काम करने में सफल होंगे, प्रमोशन मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः
कारोबार की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। बिक्री और लाभ बढ़ेगा। व्यवसाय में विस्तार की योजना फलीभूत होती नजर आएगी। विदेश में करियर या कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता मिलेगी। हालांकि थोड़ी समय के लिए रियल एस्टेट कारोबारियों को नगदी की कमी महसूस हो सकती है। किसी पर हद से ज्यादा निर्भर न बनें और निवेश से पहले वरिष्ठों की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ेंः
मकर राशिफल लवलाइफ (Capricorn Weekly Horoscope Love Life): इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के बीच चली आ रही अनबन दूर होने की संभावना है। परिवार में वर्चस्व बढ़ेगा। सप्ताह के पहले भाग में परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान घर में हर्ष का माहौल बना रहेगा।
सप्ताह के आखिरी भाग में आपको परिवार के साथ पिकनिक-पार्टी करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आपका अधिकांश समय अपने लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करते बीतेगा। जीवनसाथी के साथ पारस्परिक प्रेम बढ़ेगा। रुद्राष्टकं का पाठ करें।