Dhanu Saptahik Rashifal 16 To 22 March: आपका नाम भ, ध, फ, ढ अक्षरों से शुरू हो रहा है यानी आपकी राशि धनु है (यदि राशि के आधार पर नाम रखे हुए हैं) तो धनु साप्ताहिक राशिफल में जान सकते हैं आपके लिए कैसे रहेंगे अगले 7 दिन (Sagittarius Weekly Horoscope career)
Sagittarius Weekly Horoscope Career: अगले 7 दिन आपके लिए कैसे रहेंगे, आपकी आमदनी कैसी रहेगी, भाग्य साथ देगा या नहीं, लव लाइफ कैसी रहेगी, स्वास्थ्य कैसा रहेगा, ऐसे सवाल मन में हैं यहां धनु साप्ताहिक राशिफल में जान सकते हैं अपने सभी सवालों के जवाब (Dhanu Saptahik Rashifal 16 To 22 March)
करियर और आर्थिक जीवन (sagittarius weekly horoscope Career): धनु साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 16 से 22 मार्च के हफ्ते में जीवन के नए सबक मिल सकते हैं। प्रभावशाली लोगों का दायरा बढ़ेगा, राजनीति से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अच्छा है। धनु राशि वालों के लिए कुछ पॉजीटिव समाचार भी मिल सकते हैं।
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह बहुत कुछ करने की बजाय हाथ में आए हुए कार्य को बेहतर तरीके से समय पर करने का प्रयास करना चाहिए, वर्ना आधी छोड़ सारी को धावै, सारी मिलै न आधी पावै वाली कहावत सच साबित हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः
नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह के आखिरी भाग में कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा तंगी भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कुछेक कार्यों को पूरा करने के लिए धन उधार लेने की नौबत भी आ सकती है। इस समय ज्ञानवर्धक साहित्य में आपकी रूचि रहेगी।
साप्ताहिक राशिफल लवलाइफ (Sagittarius Weekly Horoscope Love Life): इस सप्ताह जीवन में घटने वाली घटनाएं आपको अपने और पराए का फर्क बता देंगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, हालांकि किसी कार्य विशेष को पूरा करने के लिए किसी व्यक्ति विशेष से आशा लगाना अंतत: आपके दु:ख और निराशा का बड़ा कारण बन सकता है।
चुगली करने वालों से दूर रहें। प्रेम संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहें और लव पार्टनर की फीलिंग्स की इज्जत करें। पुरुष जातक महिला मित्रों के प्रति अच्छा भाव रखें।
ये भी पढ़ेंः
धनु राशिफल स्वास्थ्यः नए सप्ताह में आपकी खराब सेहत भी आपकी चिंता और परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है। शादीशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी की सेहत की चिंता सताएगी। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
इस सप्ताह धनु राशि वालों का लकी नंबर 9 और 12 है, जबकि धनु लकी कलर पीला रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए अनुकूल दिशा पूर्व रहेगी।
ये भी पढ़ेंः