June 2025 Horoscope: अगले 30 दिन आपके लिए कैसे हैं, ये सवाल मन में हैं तो पढ़ें जून 2025 राशिफल। इसे पेश कर रहे हैं जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास, आपकी राशि कर्क, सिंह और कन्या है तो पढ़ें मासिक राशिफल जून 2025 (June Masik Rashifal Kark Singh Kanya Rashi)
Monthly Rashifal June 2025: डॉ. अनीष व्यास के अनुसार जून में सिंह राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में बदलाव आ सकता है। क्या आप जानना चाहते हैं कर्क और कन्या राशि का भविष्य (June 2025 Horoscope)
करियर और आर्थिक जीवनः जून 2025 कर्क मासिक राशिफल के अनुसार कर्क राशि के जातकों को जून के महीने में किसी भी काम को कल पर टालने या लापरवाही करने से बचना होगा वर्ना नुकसान और अपमान दोनों ही झेलना पड़ सकता है।
जून की शुरुआत में आपको करियर और कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान बेरोजगार लोगों के मिलने वाले अवसर को खोने से बचना चाहिए वर्ना उन्हें इसके लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है।
व्यवसाय से जुड़े लोग जून महीने के पूर्वार्ध में अपने कारोबार की प्रगति और लाभ से थोड़ा असंतुष्ट नजर आ सकते हैं। इस दौरान धीमी गति से ही सही, लेकिन आपको व्यवसाय में लाभ होगा। इस दौरान नौकरीपेशा महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच सामंजस्य बिठाने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं।
माह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में अपने जन्मस्थान से दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे। व्यावसायिक दृष्टि से पूर्वार्ध के मुकाबले यह समय आपके लिए ज्यादा अनुकूल और लाभप्रद साबित होगा। आपको अचानक कहीं से बड़ी धनराशि की प्राप्ति संभव है।
जून महीने के पूर्वार्ध में स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर रिश्ते बिगड़ सकते हैं। किसी बात को लेकर लाइफ या लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। इस दौरान किसी भी मुद्दे को सुलझाने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से माह का उत्तरार्ध ज्यादा सुखद साबित होगा। इस दौरान अविवावहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। इस दौरान आपकी लव लाइफ शानदार रहने वाली है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। शुक्रवार के दिन किसी कन्या को सफेद मिठाई खिलाकर उसका आशीर्वाद प्राप्त करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः सिंह मासिक राशिफल के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आपको भाग्य के भरोसे बैठने की बजाय अपने कर्म पर ज्यादा विश्वास करना होगा।
यदि आप सही दिशा में सही तरीके से प्रयास करते हैं तो आपको करियर-कारोबार में मनचाही सफलता जरूर मिलेगी। जून महीने की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशित बदलाव झेलना पड़ सकता है।
इस दौरान आपको न सिर्फ अपने करियर-कारोबार बल्कि अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं। हालांकि ऐसा करते समय आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेना चाहिए।
जून माह के मध्य में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा शुभ और मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। आपके करियर का ग्रॉफ तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आएगा।
माह के उत्तरार्ध में किसी कार्य को जल्दबाजी अथवा असमंजस की स्थिति में करने से बचें। इस दौरान आपका बड़बोलापन आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में इस दौरान लोगों के साथ सोच-समझकर बात व्यवहार करें।
जून का मध्य का समय रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए शुभ रहने वाला है। जिन लोगों के साथ आपके संबंध बिगड़ गये थे वो आपसे एक बार फिर दोबारा जुड़ने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे। लव लाइफ खुशियों से भरी रहेगी।
लव पार्टनर की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। इस दौरान किसी बुजुर्ग अथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद दूर होंगे। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह माह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा।
स्वास्थ्य राशिफलः जून माह में व्यर्थ का तनाव लेने से बचें और यदि आपको किसी तरह की शारीरिक दिक्कत है तो उसके इलाज में जरा भी लापरवाही न बरतें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः कन्या राशि के लोगों के लिए जून का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है और इन्हें पूरे महीने रोजी-रोजगार को आगे बढ़ाने के साथ लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन इस राशि के जातकों को किसी भी चीज में शार्टकट अपनाने अथवा नियमों को तोड़ने से बचना चाहिए।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह कारोबार में खासा लाभ होगा। इस पूरे माह आपको कारोबार आगे बढ़ाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा लोगों के पद और कद में वृद्धि संभव है। राजनीति से जुड़े लोगों की साख बढ़ेगी। माह के पूर्वार्ध में आपकी तमाम बड़ी समस्याओं का हल खुद ब खुद निकलता हुआ नजर आएगा।
माह के उत्तरार्ध में आपको सत्ता-सरकार से जुड़े मामले में विशेष सफलता मिलेगी। इस दौरान आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों की मेहनत इस दौरान रंग लाएगी। इस दौरान आपको किसी विशेष सम्मान से नवाजा जा सकता है। यह समय कमीशन और कांट्रैक्ट पर काम करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा।
कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके हक में आ सकता है। इस दौरान आपको घर-परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। विपरीत जेंडर के व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। यदि आप सिंगल हैं तो जून महीने के मध्य में आपके जीवन में किसी प्रिय व्यक्ति की एंट्री हो सकती है।
इस दौरान आपकी मुलाकात प्रभावी लोगों से हो सकती है, जिनकी मदद से भविष्य में लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। जून माह के उत्तरार्ध में परिवार संग हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। पिकनिक या पार्टी में शामिल होने का अवसर मिलेगा। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।