
Monthly Horoscope June 2025: जून राशिफल 2025 मेष से मिथुन राशि (Photo: Patrika Design)
Monthly Horoscope June 2025: जून राशिफल 2025 संकेत कर रहा है कि अगले महीने मिथुन राशि वालों की किस्मत चमक सकती है। दूसरी राशि के लोगों का क्या हाल रहेगा, जानने के लिए पढ़ें मासिक राशिफल मेष से मिथुन जून 2025 (June 2025 Rashifal Mesh vrishabh Gemini)
करियर और आर्थिक जीवनः मेष मासिक राशिफल जून 2025 के अनुसार नए महीने की शुरुआत थोड़ी चुनौती लिए रह सकती है। इस दौरान आपको जहां जीवन से जुड़े तमाम क्षेत्रों में प्रगति और लाभ पाने के अवसर मिलेंगे तो वहीं आपको स्वयं को सिद्ध करने की चुनौती भी बनी रहेगी। आपको लोगों की आलोचनाओं को नजरंदाज करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा।
जून महीने का दूसरा सप्ताह आपके लिए थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपके शुभचिंतक आप पर पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे। घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन हासिल होगा। करियर-कारोबार में तेजी से प्रगति होती नजर आएगी।
इस दौरान आप अपनी कार्य योजना में अमूलचूल बदलाव ला सकते हैं। खास बात यह कि आपके द्वारा किया गया कोई भी नया प्रयोग सफल साबित होगा। व्यवसाय में लाभ होगा तथा वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।
माह के मध्य में आपको अपनी ऊर्जा, धन और समय का प्रबंधन करके चलना होगा। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। इस दौरान आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करने की बहुत आवश्यकता रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। माह के उत्तरार्ध में एक बार फिर आपको सौभाग्य का साथ मिलना प्रारंभ होगा। इस दौरान धीमी गति से ही सही लेकिन आपके कामकाज में बढ़ोत्तरी होती नजर आएगी और आपको लाभ भी प्राप्त होगा।
जून महीने में आपकी स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन होने की आशंका है। इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करें और बात-व्यवहार करते समय विनम्रता से पेश आएं। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से अगले 30 दिन मेष राशि वालों के लिए उत्तम साबित होंगे। इस दौरान परिजनों के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा संभव है।
स्वास्थ्य राशिफलः माह के उत्तरार्ध में अपनी सेहत और संबंध का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान मौसमी बीमारी से बचें। शिव चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ राशि के जातकों के लिए जून महीने की शुरुआत मिश्रित फलदायक साबित होगी। इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को सोचे हुए कार्य को समय पर पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है।
नौकरीपेशा लोगों को अपने कामकाज में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से बचना होगा वर्ना वे अपने सीनियर के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को जून महीने की शुरुआत में अपेक्षाकृत कम लाभ की प्राप्ति होगी।
इस दौरान उन्हें धन कमाने के लिए शॉर्टकट अपनाने या फिर नियम कानून तोड़ने से बचना चाहिए। माह के मध्य का समय करियर-कारोबार की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाते हुए नजर आएंगे।
जून महीने के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। भूमि-भवन अथवा वाहन सुख की प्राप्ति संभव है।
जून में वृषभ राशि वालों को अपने सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। संतान पक्ष से जुड़ी चिंता आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान कुछ गलतफहमियां के चलते आपकी लवलाइफ में दिक्कतें आ सकती हैं। हालांकि माह के मध्य तक एक बार फिर लव पार्टनर से मेल-मिलाप हो जाएगा। जिसके चलते एक बार फिर से आपके रिश्ते सामान्य हो जाएंगे।
माह के मध्य में आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का समर्थन और सहयोग हासिल होगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। जून के उत्तरार्ध में खट्टी-मीठी तकरार के साथ वैवाहिक संबंध सुखद बने रहेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन राशि के जातकों के लिए महीना शुभता और सौभाग्य लिए है। इस माह आपको जीवन में प्रगति और लाभ प्राप्ति के कई अवसर प्राप्त होंगे। आपको घर एवं बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन हासिल होगा।
माह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार से जुड़ी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे आपके घर में खुशियों का महौल बना रहेगा। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। इस दौरान आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे। आपके सुख-साधन और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
करियर-कारोबार की दृष्टि से महीने के मध्य का समय थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस दौरान आपकी आय और व्यय में असंतुलन देखने को मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान कोई भी बड़ी व्यावसायिक डील करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेना चाहिए। इस दौरान अनावश्यक चीजों पर आपका धन अधिक खर्च होगा। छोटी अथवा लंबी दूरी की यात्रा के योग भी बनेंगे।
माह की शुरुआत में आपकी पर्सनल लाइफ भी बेहद शानदार बनी रहेगी। घर-परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। हालांकि रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है।
माह के मध्य में लंबे समय बात किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात संभव है। लव लाइफ को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ संवाद बनाए रखें और उसकी भावनाओं को नजरअंदाज न करें।
माह के उत्तरार्ध में ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग और समर्थन मिलने की संभावना है। इस दौरान संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर हो सकती है।
स्वास्थ्य राशिफलः मिथुन राशि के जातकों को इस माह अपनी किसी भी बीमारी या शारीरिक तकलीफ की अनदेखी करने से बचना चाहिए वर्ना लापरवाही बरतने पर मानसिक एवं शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। विष्णु सहस्त्रनाम का नित्य पाठ करें।
Updated on:
28 May 2025 11:15 am
Published on:
28 May 2025 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
