राशिफल

Varshik Meen Rashifal 2025: मीन राशि वालों की बढ़ेगी इनकम, भाग्य का साथ मिलने से बुलंदी पर पहुंचेगा करियर

Varshik Meen Rashifal 2025: नया साल 2025 मीन राशि वालों के लिए बेहद खास है, इस समय मीन राशि पर मध्य की साढ़ेसाती चल रही है। इसके प्रभाव से मीन राशि वाले जितनी मेहनत करेंगे, उसी अनुसार फल मिलेगा। इस साल गुरु गोचर का भी मीन राशि वालों को शुभ फल मिलेगा। जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से आइये जानते हैं मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल (Yearly Pisces Horoscope)

3 min read
Varshik Meen Rashifal 2025: वार्षिक मीन राशिफल 2025

Varshik Meen Rashifal 2025: नया साल 2025 कैसा रहेगा, आर्थिक, स्वास्थ्य और पारिवारिक स्थिति नव वर्ष में कैसी रहेगी, यह खयाल मन में है तो वार्षिक मीन राशिफल में जानें अपने सभी सवालों के जवाब (Yearly Pisces Horoscope)


Yearly Pisces Horoscope: ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार मीन राशि वालों के लिए वर्ष 2025 बहुत ही भाग्यशाली रहेगा। इस वर्ष आपको नया करने का मौका मिलेगा, कई नई चीजों में हाथ आजमाते नजर आएंगे। वर्ष की शुरुआत में गुरु मीन राशि वालों के तृतीय भाव से गोचर करेंगे।

ये भी पढ़ें

Aaj Ka Rashifal 29 December: वृषभ, तुला राशि के लोगों को धन लाभ, आज का राशिफल में बाकी भी जानें अपना भविष्य

मई से गुरु चतुर्थ भाव और अक्टूबर से दिसंबर तक गुरु मीन राशि के पंचम भाव से गोचर करेंगे। दिसंबर से गुरु फिर से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। इससे वर्ष 2025 में मीन राशि वालों की किस्मत के सितारे चमकेंगे और आपको हर काम में सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः



2025 में मीन राशि वालों का करियर छूएगा बुलंदी

नए साल की शुरुआत में नौकरीपेशा लोग अपने स्किल्स को बढ़ाने के लिए किसी तरह की ऑनलाइन ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस साल मीन राशि वाले करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।

देवगुरु बृहस्पति का गोचर तर्क-वितर्क में सफलता दिलाएगा। आप हर क्षेत्र में अपनी बुद्धिमानी और कार्य कौशल के लिए नाम कमाएंगे। आपकी सेहत बहुत अच्छी रहेगी। वैवाहिक जीवन के लिए यह साल खुशियों से भरा रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी का खूब प्यार मिलेगा और आप एक दूसरे का हर सुख-दुख में साथ देंगे।

ये भी पढ़ेंः

वार्षिक मीन राशिफल पारिवारिक जीवन 2025

नव-विवाहित जोड़ों के मन में एक दूसरे के लिए प्यार और इज्जत बढ़ेगी। मीन राशि वालों की फैमिली प्लानिंग के लिए नया साल बहुत उत्तम है। इस साल आपको संतान प्राप्ति हो सकती है या संतान से जुड़ी किसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है।


नए साल में मीन राशि वालों की इनकम बढ़ेगी। इस साल आपको अच्छे पैकेज वाली नई नौकरी मिल सकती है। विदेशों से भी धन कमाने का मौका मिल सकता है। इस समय आपके खर्च कम होंगे और लाभ बढ़ेगा। रेगुलर इनकम आने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

ये भी पढ़ेंः

वार्षिक मीन राशिफल 2025 शिक्षा

मीन राशि के छात्रों के लिए वर्ष 2025 भाग्यशाली है। आपको परीक्षा में मेहनत का मीठा फल मिलेगा। साल की शुरुआत में शनिदेव आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते विदेशों से अच्छा लाभ होगा। बिजनेस के लिहाज से आपके लिए यह साल किसी वरदान से कम नहीं होगा।


हालांकि 29 मार्च को शनि मीन राशि वालों के प्रथम भाव से गोचर करेगा। इस अवधि में आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस समय मानसिक अशांति बढ़ने के संकेत है। वैवाहिक जीवन में खटपट हो सकती है। इस समय बिजनेस में सोच-समझकर निवेश करना ठीक रहेगा।

ये भी पढ़ेंः

मई के बाद कभी खुशी कभी गम

वहीं मई से राहु मीन राशि वालों के द्वादश भाव से और केतु छठे भाव से गोचर करेगा जिसके चलते खर्चों में बढ़ोतरी, पारिवारिक अशांति और किसी बड़े विवाद में फंस सकते हैं। मई मध्य से पहले बृहस्पति लाभ भाव को देखकर आपको अच्छा लाभ कराएंगे। वहीं मई मध्य के बाद आपको आपकी ईमानदारी के अच्छे फल प्रतिफल मिलने के योग बनेंगे।


घर से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। घर से दूर रहकर कमाई करने वाले लोगों को भी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे, बाकी जन्मभूमि के आसपास रहकर काम करने वाले लोगों को अपने काम के प्रति थोड़ा सा असंतोष रह सकता है। फिर भी ओवरऑल इस वर्ष को हम आपके लिए मिला-जुला या कुछ मामलों में एवरेज से कुछ अब तक बेहतर भी कह सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Weekly Tarot Prediction: इस सप्ताह वृश्चिक और कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी, साप्ताहिक टैरो भविष्यवाणी में जानें अपना फ्यूचर

Also Read
View All
Meen Rashifal 2026 : मीन राशिवालों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा नया साल, सेहत और रिश्तों पर दें खास ध्यान

8 दिसंबर 2025 का राशिफल : इन 5 राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार, वृश्चिक को अचानक लाभ, कन्या को नए रिश्ते, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

टैरो राशिफल 8 दिसंबर 2025: मेष लेंगे कड़े फैसले, कर्क का साथ देगा भाग्य, जानिए बाकी राशियों का हाल

07 दिसंबर 2025 का राशिफल (Aaj Ka Rashifal): इन 5 राशियों को मिल सकता है रुका हुआ पैसा, जानें शुभ रंग और अंक, जानें सभी 12 भविष्यफल

टैरो राशिफल 7 दिसंबर 2025 : मेष को नई पार्टनरशिप, वृषभ को संघर्ष, मकर को धन लाभ, मिथुन की तरक्की, कन्या के आय स्रोत बढ़ेंगे, वृश्चिक को बड़ी जिम्मेदारी

अगली खबर