Monthly Cancer Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए अप्रैल कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें कर्क मासिक राशिफल अप्रैल 2025 (Kark Masik Rashifal april 2025)
Kark Masik Rashifal April: कर्क मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार नए महीने में 1,3,6,7,10,11,20,21,28 और 30 अप्रैल की डेट शुभ रहेगी। जबकि 4,5,9,13,17,22 और 23 अप्रैल की डेट आपके प्रतिकूल रहेगी। आइये जानते हैं कैसी रहेगी लव लाइफ, करियर और स्वास्थ्य
मासिक कर्क राशिफल करियर अप्रैल 2025 के अनुसार भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी। मशीनों और कृषि से जुड़े कार्यों में अच्छा लाभ होने के योग बन रहे हैं। दूसरे सप्ताह के दौरान चोट लगने की संभावना है।
विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी। धन आगमन होने के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत अधिक करनी पड़ेगी। 14 अप्रैल के बाद का समय आपके लिए बहुत शुभ रहने वाला है। नजदीकी मित्रों को धन उधार देना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः
आपकी वाक्पटुता और प्रतिभा से लोग प्रभावित रहेंगे। प्रोफेशनल लाइफ को बेहतर बनाने के लिए आप कुछ बड़ा निवेश करने का प्लान करेंगे। विदेश में कारोबार कर रहे लोगों को हानि उठानी पड़ सकती है। महीने के अन्तिम सप्ताह में बहुप्रतीक्षित काम शुरू हो सकते हैं।
मासिक कर्क राशिफल फैमिली लाइफ अप्रैल 2025 के अनुसार नए महीने में कर्क राशि वाले तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। नए प्रेम संबंध आपके लिए बेहतर हो सकते हैं। इस माह आपकी राशि में मंगल नीचस्थ रहेंगे। जीवनसाथी को पर्याप्त समय दें, इससे आपके गृहस्थ जीवन में शांति रहेगी। युवा लोगों को प्रेम संबंधों के निवेदन मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः
वैदिक ज्योतिष के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए अप्रैल में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
लकी नंबरः 4
लकी कलरः दूधिया
आराध्यः शिवजी