इंदौर

कुत्ते की तेरहवीं में जलेबी-पनीर का भोज, मोहल्ले ने कराया मुंडन!

Jalebi and paneer feast: मध्य प्रदेश में एनिमल लवर्स ने 'कालू' नाम के एक स्ट्रीट डॉग की मौत के बाद उसकी तेरहवीं का समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में दर्जनों स्ट्रीट डॉग्स ने हिस्सा लिया और जलेबी खाई।

less than 1 minute read
May 04, 2025

Jalebi and paneer feast: इंदौर के आरण्य नगर में जो हुआ, वो सिर्फ एक स्ट्रीट डॉग की मौत नहीं थी, बल्कि इंसानियत और जानवरों के रिश्ते की सबसे भावुक तस्वीर थी। कालू नाम के इस स्ट्रीट डॉग की मौत पर न केवल अंतिम संस्कार हुआ, बल्कि पूरे रीति-रिवाजों के साथ उसकी तेरहवीं तक मनाई गई। यही नहीं तेरहवी के बाद मृत्यु भोज का भी आयोजन जिसमें मनुष्यों के अलावा डॉग्स को भी आमंत्रित किया गया था।

कालू का दुखद अंत, मोहल्ले का टूटा दिल

इंदौर के स्कीम नंबर 78 में रहने वाला स्ट्रीट डॉग 'कालू' इलाके के हर दुकानदार का चहेता था। अप्रैल में हुए एक्सीडेंट के बाद उसे आईसीयू तक में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद 23 अप्रैल को वह दुनिया छोड़ गया। मोहल्ले के लोगों का मानना है कि कालू सिर्फ कुत्ता नहीं, परिवार का हिस्सा था।

तेरहवीं में मुंडन तक, मृत्यु भोज में पहुंचे दर्जनों कुत्ते

कालू की मौत के बाद रिवाज़ों की मिसाल पेश की गई। तेरहवीं का आयोजन पूरी श्रद्धा से हुआ, एक रहवासी ने मुंडन तक करवा लिया। मोहल्ले में शोक सभा हुई और शहर भर में कालू के श्रद्धांजलि पोस्टर लगाए गए। कालू का पसंदीदा खाना- जलेबी, दूध, रोटी, पेडिग्री और पनीर तेरहवीं में खास तौर पर बनाया गया और गली के पालतू और स्ट्रीट डॉग्स को मृत्यु भोज कराया गया। यह नजारा देखने वालों की आंखें भर आईं। स्थानीय लोगों ने कहा, 'वो हर सुबह दुकान पर बैठता था, हर आते-जाते को पहचानता था। वो गया जरूर है, लेकिन उसकी यादें हर कोने में जिंदा हैं। ये तेरहवीं नहीं, हमारे प्यार की सच्ची श्रद्धांजलि है।'

Published on:
04 May 2025 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर