इंदौर

नशे के कारोबारियों के मकान, दुकान सहित लाखों की संपत्ति होगी अटैच, अब ड्रग्स बेचने वालों की खैर नहीं

MP Drugs Mafia: ड्रग्स बेचकर खड़े कर लिए आलिशान मकान, खरीदीं दुकानें, क्राइम ब्रांच ने पहली बार 107 BNSS के तहत तस्करों की कमाई को बनाया निशाना, अब ड्रग्स कारोबारियों की खैर नहीं...

2 min read
May 05, 2025
MP Drugs Mafia property will be Attached mp crime branch...

MP Drugs Mafia: ड्रग्स बेचकर आलीशान मकान, दुकानें और लग्जरी सामान जुटाने वालों की अब खैर नहीं। क्राइम ब्रांच ने पहली बार 107 बीएनएसएस के तहत उन तस्करों की कमाई को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जो जेल में होते थे और उनकी अवैध दौलत जस की तस बनी रहती थी।

डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक, पूर्व में गिरफ्त में आए आरोपी आकाश जैन, समीर उर्फ सैंडी और मोहसिन उर्फ छीपा की 56 लाख 69 हजार रुपए की संपत्ति अब जब्त होने जा रही है। ये कार्रवाई की शुरुआत है।

1. भोपाल का ‘फार्मा माफिया’ आकाश जैन

भोपाल के शारदा अपार्टमेंट, मालवीय नगर का आकाश जैन (47) मेडिकल होलसेलर। एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार। 9 लाख 30 हजार प्रतिबंधित गोलियां बरामद। इसके पास 02 फ्लैट, 02 दुकानें, आभूषण, गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक सामान 21 लाख रुपए की संपत्ति। है। क्राइम ब्रांच ने जब्ती शुरू की।

2. समीर उर्फ सैंडी

आजाद नगर में रहने वाला 38 साल का समीर उर्फ सैंडी अंसारी, पुलिस रिकॉर्ड में पहले से ही ‘खास’ था। एनडीपीएस, आर्क्स एक्ट, दंगा, जान से मारने की धमकी सहित 12 आपराधिक केस दर्ज हैं। नवंबर में 45 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया था। अब 26 लाख 52 हजार रुपए की संपत्ति गंवाने वाला है। 02 मकान, 02 दोपहिया वाहन, होम थिएटर, महंगे फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स, सबकुछ अब कोर्ट की मुहर के बाद सरकार की नजर में आ चुका है।

3. मोहसिन उर्फ छीपा

धार रोड की इंदिरा कॉलोनी का मोहसिन उर्फ छीपा मंसूरी (48) न सिर्फ एमडी (ड्रग्स), बल्कि चरस और गांजा के धंधे में भी सक्रिय था। 102 ग्राम एमडी, 1.46 किलो चरस और 3.8 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया। इसका गिरोह धार और पीथमपुर में फैला हुआ था। अब 9 लाख 17 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति (जिसमें 01 मकान और घरेलू सामान शामिल) की जब्ती की तैयारी है।



Updated on:
05 May 2025 10:15 am
Published on:
05 May 2025 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर