इंदौर

पत्नी को ‘सुलाकर’ रातभर बेटों को सुनाई झूठी कहानी, बड़े बच्चे ने बोला सच…

mp news: पत्नी के शव को पलंग पर लिटाकर पति ने बच्चों को रातभर रटाया- पुलिस पूछे तो कहना मम्मी की साड़ी पंखे में अटक गई थी...।

2 min read
Mar 19, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में बीवी का कत्ल करने के बाद एक शख्स ने रातभर अपने मासूम बच्चों को झूठी कहानी सुनाई। वो बच्चों को ये रटाता रहा कि पुलिस जब तुमसे पूछे तो कहना मां की साड़ी पंखे में अटक गई थी। पुलिस ने पूछा तो बच्चे शुरूआत में यही कहते रहे लेकिन थोड़ी देर बाद अकेले में जब बच्चों से बात की गई तो बड़े बेटे ने पुलिस को बताया कि पापा ने उन्हें ऐसा कहने के लिए कहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जिसने की पत्नी की हत्या की थी।

गला घोंटकर पत्नी को मारा


इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके की सिद्ध विहार कॉलोनी में रहने वाली 46 साल की महिला शीला की मौत हुई थी। शीला का पति मदन चौकीदारी करता है। दोनों के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 8 और 5 साल है, पूरा परिवार एक झोपड़ी में रहता है। जब शीला की मौत की खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पति मदन ने बताया शीला की साड़ी रात में पंखे से अटक गई थी और फंदा कसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मदन-शीला के बच्चों से भी पूछा तो उन्होंने भी यही कहानी बताई लेकिन पुलिस को मदन की बातों पर शक हुआ।

रातभर मां की लाश के पास बिठाकर बच्चों को रटाया झूठ


पुलिस ने शक के आधार पर जब दोनों बच्चों को अलग अलग ले जाकर उनसे पूछताछ की तो बड़े बेटे ने सच बता दिया। उसने पुलिस को बताया कि पापा ने उनसे कहा था कि सुबह पुलिस आएगी तो उससे कहना है कि मां की साड़ी पंखे में अटक गई थी जिसके कारण मां मर गई। इसके बाद पुलिस ने पति मदन को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी मदन व शीला के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मदन ने गला दबाकर शीला की हत्या की थी। वो उसे अस्पताल भी ले गया लेकिन जब डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो लाश घर लाकर बच्चों को झूठी कहानी रटाई थी।

Published on:
19 Mar 2025 08:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर