इंदौर

महिला ने कहा- कराना होगा ‘वर्जिनिटी टेस्ट’, कमरे में थे 10-12 पीर बाबा…

Indore Shooting Coach Mohsin Khan: महिला ने इत्र लगाकर कहा कि वर्जिनिटी टेस्ट कराना होगा। मैं कमरे में गई तो 10 से 12 पीर बाबा थे। एक ने लोबान जलाकर कहा, ध्यान लगाओ, जिन्न मेहरबान होने वाला है।

2 min read
May 31, 2025
Indore Shooting Coach Mohsin Khan (फोटो सोर्स: एआई जेनरेटेड)

MP News: ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। कुल सात केस अब हो चुके हैं। मोहसिन ने एक युवती से शूटिंग रेंज खोलने और उसे बंदूक दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे और पैसों की बारिश कराने के नाम पर एक महिला और दर्जनभर पीर बाबा से तंत्र क्रिया करवाई। एक युवक से संबंध बनाने का दबाव बनाया। जान से मारने की धमकी दी।

तुम पर होगी नोटों की बारिश

पीड़िता के मुताबिक, ड्रीम ओलंपिक में वह नौकरी के लिए एक विज्ञापन के माध्यम से पहुंची थी। मोहसिन ने काम की तारीफ करते हुए कहा कि तुम शूटिंग सीख लो। मुझे शूटिंग रेंज खुलवाने का लालच दिया। इसके बदले लाखों रुपए लिए। कहा कि रेंज खोलने के लिए और पैसों की जरूरत पड़ेगी। मोहसिन ने महिला से मिलवाया और कहा, तु्म्हें जिन्न(Genie) को खुश करने के लिए बुधवार को दुल्हन जैसी सज कर आना होगा। जिन्न मेहरबान हुआ तो तुम पर नोटों की बारिश होगी। महिला ने ऐसा वीडियो दिखाया था। मोहसिन मुझे हवा बंगला स्थित फार्म हाऊस ले गया।

ध्यान लगाओ, जिन्न मेहरबान होने वाला है...

महिला ने इत्र लगाकर कहा कि वर्जिनिटी टेस्ट कराना होगा। मैं कमरे में गई तो 10 से 12 पीर बाबा थे। एक ने लोबान जलाकर कहा, ध्यान लगाओ, जिन्न मेहरबान होने वाला है। मेरा ध्यान एकत्रित नहीं हुआ तो पीर बाबा ने मोहसिन और साधना जोहरी से कहा कि यह लड़की हमारे काम की नहीं है। इसे वापस ले जाओ नहीं तो जिन्न नाराज हो जाएगा और हम बर्बाद हो जाएंगे।

दोस्त से संबंध बनाने का दबाव

indore shooting coach mohsin khan (फोटो सोर्स: पत्रिका)

तंत्र क्रिया के अगले दिन मोहसिन(Indore Shooting Coach Mohsin Khan) ने मुझसे कहा, इस काम में मेरे 20 लाख रुपए बर्बाद हो गए। तुहारे कारण नोटों की बारिश नहीं हुई है। मुझे फैजान खान से मिलवाया और बोला जो बीत गया उसे भूल जाओ, अपनी शूटिंग एकेडमी खोलने के लिए आगे की तैयारी करो। मोहसिन ने कहा कि फैजान से रिलेशन बना लो। मैंने जॉब छोड़कर थाने में शिकायत का मन बनाया था, लेकिन मोहसिन का मुझे लोगों ने डर दिखाया। मोहसिन के कारनामे उजागर हुए और उसकी जानकारी मिली, इस पर थाने आकर शिकायत की है।

युवती की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी, धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही मोहसिन और उसके अन्य साथी से पूछताछ चल रही है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।- अजय नायर,थाना प्रभारी, अन्नपूर्णा

Updated on:
31 May 2025 02:52 pm
Published on:
31 May 2025 09:39 am
Also Read
View All

अगली खबर