new rail line: 56 किमी की पटरियां बिछाई जाएंगी...454 हेक्टेयर वनभूमि का होगा अधिग्रहण..।
new rail line: मध्यप्रदेश में एक नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस नई रेल लाइन की लंबाई 56 किमी है जो कि महू से मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच बिछने वाली है। महू-सनावद बॉडगेज के तहत ये नई रेल लाइन बिछेगी। इसके लिए 454 हेक्टेयर वन भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा जो इंदौर-खरगोन वन मंडलों की है। वन मंडल स्तर पर सर्वे पूरा हो चुका है इस नई रेल लाइन को बिछाने के लिए करीब डेढ़ लाख पेड़ काटे जाएंगे ।
महू-मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच नई रेल लाइन के लिए 56 किमी की पटरियां बिछाई जाएंगी। यहां ब्रॉड गेज का काम अलग-अलग कारणों के चलते तीन साल से अटका है। ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए पश्चिम रेलवे ने पहले अलाइनमेंट बदला। इसके बाद डबल लाइन को लेकर सर्वे किया। अब मिल रही जानकारी के मुताबिक भले ही पश्चिम रेलवे डबल लाइन के लिए सर्वे करवा रही है, लेकिन अभी सिंगल लाइन के हिसाब से पटरियां बिछाई जाएंगी।
नई रेल लाइन के लिए इंदौर-खरगोन वन मंडल की कुल मिलाकर 453 हेक्टेयर वन भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसमें इंदौर वनमंडल की 407 और खरगोन वनमंडल की 46 हेक्टेयर वनभूमि होगी। महू वनक्षेत्र से एक लाख 40 हजार और बड़वाह वनक्षेत्र से 15 हजार पेड़ काटे जाएंगे। जो वनभूमि अधिग्रहित की जाएगी उसके बदले में रेलवे वन विभाग को 13 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देगा। इतना ही नहीं जो पड़े काटे जाएंगे उनके बदले रेलवे दस गुना ज्यादा पौधे लगाएगा। यह काम भले ही वन विभाग करेगा, मगर पौधारोपण का खर्च रेलवे उठाएगा।