जयपुर

Vedic Education: ऐतिहासिक फैसला, राजस्थान में वैदिक शिक्षा का नया युग शुरू, वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड के गठन को मंजूरी

vedic schools India: वेदों की ओर लौटता राजस्थान: राज्य सरकार ने बनाया विशेष बोर्ड। राजस्थान सरकार का बड़ा कदम – वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड का गठन। अब होंगे वेद विद्यालय और गुरुकुल संगठित, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025

gurukul system: जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में वैदिक परंपराओं को सहेजते हुए वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड के गठन को आज मंजूरी दे दी है। यह फैसला राज्य की संस्कृत शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस बोर्ड के गठन से न केवल वैदिक अध्ययन को एक सुव्यवस्थित ढांचा मिलेगा, बल्कि वेद पाठशालाओं और गुरुकुलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।

संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में विभाग लंबे समय से वैदिक शिक्षा के उत्थान के लिए प्रयासरत है। अब सरकार की ओर से जारी आदेश में प्रोफेसर गणेशी लाल सुथार को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बोर्ड में प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, डॉ. कैलाश चतुर्वेदी, प्रोफेसर नरपत सिंह राठौड़, नरेश चंद शर्मा, भवानी शंकर शर्मा और प्रोफेसर हरेश्वर छिपा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

बोर्ड राज्य सरकार द्वारा संभाग स्तर पर स्थापित किए जा रहे आदर्श वेद विद्यालयों तथा तीन वैदिक गुरुकुलों के संचालन, पाठ्यक्रम निर्माण और परीक्षा प्रणाली की जिम्मेदारी संभालेगा। इसके साथ ही प्रदेश में संचालित समस्त वेद विद्यालयों और वेद पाठशालाओं को एक संगठित रूप में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

यह कदम वैदिक परंपराओं, मूल्यों और ज्ञान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। शिक्षा के इस नवाचार से राजस्थान एक बार फिर वैदिक संस्कृति के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है।

Published on:
16 Apr 2025 01:33 pm
Also Read
View All
खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

राजस्थान में डिजिटल क्रांति: जयपुर में ऑनलाइन ई-पट्टा, भीलवाड़ा में AI से ढूंढ़ रहे सड़क के गड्ढे, डिजिफेस्ट में नवाचार पर चर्चा

अगली खबर