जयपुर

राजस्थान के 665 सरकारी कॉलेजों में 68 हजार सीटों पर फिर एडमिशन, 23 अगस्त तक मौका

Rajasthan Government Colleges: राजस्थान के 665 सरकारी कॉलेजों में रिक्त 68 हजार सीटों पर फिर एडमिशन प्रक्रिया शुरू। छात्र 23 अगस्त तक ऑफलाइन दस्तावेज व फीस जमा कर सकेंगे। अब तक 1.95 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन।

less than 1 minute read
Aug 20, 2025
Thousands of students registered for B.Pharma and D.Pharma courses (Patrika File Photo)

Rajasthan Government Colleges: जयपुर: प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रहने के बाद एक बार फिर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है। शिक्षा विभाग ने बताया कि राज्य के 665 सरकारी कॉलेजों में करीब 68 हजार सीटें खाली हैं।


बता दें कि इन सीटों को भरने के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन एडमिशन प्रक्रिया 23 अगस्त तक जारी रखने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan News : सरकारी कॉलेजों में दयनीय हाल में हैं संस्कृत-राजस्थानी भाषा, कई जगह तो एक भी शिक्षक नहीं


कॉलेज आयुक्त ने क्या बताया


कॉलेज शिक्षा आयुक्त डॉ. ओपी बैरवा ने बताया कि प्रदेश भर के कॉलेजों में अब तक 1 लाख 95 हजार 935 विद्यार्थियों ने एडमिशन लेकर अपनी फीस जमा करवाई है। जबकि 2 लाख 68 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए कुल चार लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदन संख्या अधिक होने के बावजूद कई कॉलेजों में सीटें खाली रह गईं, जिसे देखते हुए विभाग ने यह कदम उठाया है।


ऑफलाइन दस्तावेज और फीस जमा करवाएं


उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज में जाकर ऑफलाइन दस्तावेज और फीस जमा करवा सकते हैं। कॉलेज शिक्षा विभाग का मानना है कि इस प्रक्रिया से बड़ी संख्या में सीटें भरी जाएंगी और अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेजों में अध्ययन का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान का अनोखा स्कूल: एक भी विद्यार्थी नहीं, लेकिन दो शिक्षकों को मिल रही तनख्वाह

Published on:
20 Aug 2025 07:29 am
Also Read
View All

अगली खबर