BAP MLA Update : राजस्थान विधानसभा में सवाल पूछने के बदले रिश्वत मामले में गिरफ्तार बीएपी विधायक जय कृष्ण पटेल से संबंधित पुलिस रिकॉर्ड विधानसभा ने मांग लिया है। जानें बीएपी विधायक जय कृष्ण पटेल पर नए अपडेट।
BAP MLA Update : राजस्थान विधानसभा में सवाल पूछने के बदले रिश्वत मामले में गिरफ्तार बीएपी विधायक जय कृष्ण पटेल से संबंधित पुलिस रिकॉर्ड विधानसभा ने मांग लिया है। यह रिकॉर्ड अगस्त अन्त तक हर हाल में देने के पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद विधानसभा की सदाचार समिति प्रकरण की समीक्षा करेगी और जय कृष्ण पटेल पर लगे आरोपों को समिति ने विधानसभा की गरिमा के अनुकूल नहीं माना तो कार्रवाई भी की जा सकती है।
राजस्थान विधानसभा सदाचार समिति के अध्यक्ष विधायक कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में जय कृष्ण पटेल के मामले को लेकर मई और जून में दो बैठकें हो चुकी है। पहली बैठक में ही गृह विभाग के माध्यम से पुलिस को यह साफ कर दिया था कि वे तीन माह के अंदर ही सारा रिकॉर्ड दे दे। जुलाई में फिर से गृह विभाग से जुडे़ मामलों के परीक्षण को लेकर बैठक होगी।
सदाचार समिति जय कृष्ण पटेल मामले पर रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को देगी। इसके बाद रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। सदन में पेश इस रिपोर्ट पर सभी सदस्यों से उनकी राय पूछी जाएगी। इसके बाद आसन की ओर से पटेल के मामले में कोई फैसला होगा।
पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का कहना है कि यदि सदाचार समिति मामले को विधानसभा की गरिमा के अनुकूल नहीं मानती तो जय कृष्ण पटेल की सदस्यता भी समाप्त हो सकती है अथवा विधानसभा से निलम्बित भी किया जा सकता है। लोकसभा में इसी तरह के प्रकरण में एक सांसद की शेष सत्र के लिए सदस्यता समाप्त की जा चुकी है।