बांध में पिछले चौबीस घंटे में पानी की आवक की बात की जाए तो मात्र तीन सेंटीमीटर ही पानी आया है।
-त्रिवेणी नदी का बहाव हुआ कम
-चौबीस घंटे में आया मात्र तीन सेंटीमीटर पानी
जयपुर। जिस बीसलपुर बांध के अगस्त के अंतिम सप्ताह में लबालब होने की उम्मीदें जताई जा रही थी, वहीं अब बांध में बहुत ही धीमी रफ्तार से पानी आ रहा है। ऐसे में इस माह में तो बांध के भरने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नजर नहीं आती है।
बांध में पिछले चौबीस घंटे में पानी की आवक की बात की जाए तो मात्र तीन सेंटीमीटर ही पानी आया है। मंगलवार सुबह छह बजे तक बांध का जलस्तर जहां 313.34 आरएल मीटर दर्ज किया गया था वहीं बुधवार सुबह छह बजे तक 313.37 आरएल मीटर दर्ज हुआ। ऐसे में बांध में पिछले चौबीस घंटे में मात्र तीन सेंटीमीटर ही पानी आया है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
त्रिवेणी नदी का बहाव रोजाना हो रहा कम
बांध में आने वाले प्रमुख नदी त्रिवेणी का बहाव स्तर रोजाना तेजी से घट रहा है। छह दिन पहले तक नदी तीन मीटर बहाव के साथ बह रही थी, वहीं इस समय नदी 2.40 मीटर का बहाव चल रहा है। त्रिवेणी नदी की सहायक नदियों के आसपास बारिश नहीं होने से नदी का बहाव स्तर अभी और कम होगा।
पिछले छह दिन से इस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
16 अगस्त-3.00 मीटर
17 अगस्त-2.90 मीटर
18 अगस्त-2.70 मीटर
19 अगस्त-2.50 मीटर
20 अगस्त-2.50 मीटर
21 अगस्त-2.40 मीटर