सिंचाई विभाग भी हर दो घंटे में बांध में पानी की आवक की रिपोर्ट जारी कर रहा है। सोमवार को दस घंटे में मात्र तीन सेंटीमीटर ही पानी आया है।
जयपुर। मानसून एकाएक कमजोर होने के बाद बीसलपुर बांध के भरने की उम्मीद भी कम हो गई है। बांध में त्रिवणी नदी का पानी आता है। लेकिन नदी की बहाव की रफ्तार लगतार धीमी पड़ती जा रही है। नदी के बहाव की यही रफ्तार रही तो बांध के भरने के चांस कम ही हैं।
सिंचाई विभाग भी हर दो घंटे में बांध में पानी की आवक की रिपोर्ट जारी कर रहा है। सोमवार को दस घंटे में मात्र तीन सेंटीमीटर ही पानी आया है।
तीन मीटर से ढाई मीटर बहाव पर आ गई त्रिवेणी नदी
त्रिवेणी नदी जहां 16 अगस्त को 3 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं अब धीरे-धीरे इसकी बहाव की रफ्तार कम हो गई है। त्रिवेणी नदी 17 अगस्त को 2.90 मीटर, 18 अगस्त को 2.70 मीटर तो वहीं 19 अगस्त को 2.50 मीटर के बहाव के साथ बह रही है।
हर दो घंटे में आ रहा मात्र इतना पानी, फिर कैसे लबालब होगा बांध
सोमवार सुबह छह बजे-313.28 आरएल मीटर
सोमवार शाम पांच बजे-313.31 आरएल मीटर
11 घंटे में आया मात्र तीन सेंटीमीटर पानी
पिछले पांच दिन में इस रफ्तार से भरा बांध
15 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज -312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.28 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर