जयपुर

बीसलपुर बांध: त्रिवेणी नदी ने तोड़ा अब तक का रेकॉर्ड, गेट खुलने की उम्मीदें फिर जगी

23 अगस्त को नदी का बहाव 2.40 मीटर पर जा पहुंचा। अब नदी में फिर से जलस्तर में बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। रविवार सुबह नदी का जलस्तर 3.10 मीटर पर जा पहुंचा।

2 min read
Aug 25, 2024

जयपुर। बीसलपुर बांध के लिए खुशखबरी अब फिर से आने वाली है। त्रिवेणी नदी से बांध में पानी आता है। रविवार सुबह से त्रिवेणी नदी ने बहने में अब तक सारे रेकार्ड तोड़ दिए हैं। बहुत तेजी के साथ नदी बह रही है। इस कारण बांध के जलस्तर में फिर से तेजी से बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है। इसी का असर यह हुआ कि बीसलपुर बांध का जलस्तर अब 313.52 आरएल मीटर हो गया है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

3.30 मीटर के बहाव के साथ बह रही त्रिवेणी
त्रिवेणी नदी पिछले कुछ दिनों से बहुत धीमी रफ्तार से बह रही थी। 16 अगस्त को नदी का बहाव 3 मीटर था। इसके बाद नदी के बहाव में कमी आती चली गई। 23 अगस्त को नदी का बहाव 2.40 मीटर पर जा पहुंचा। अब नदी में फिर से जलस्तर में बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। रविवार दोपहर बारह बजे जलस्तर 3.30 मीटर पर जा पहुंचा।

पिछले 10 दिन से इस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
16 अगस्त-3.00 मीटर
17 अगस्त-2.90 मीटर
18 अगस्त-2.70 मीटर
19 अगस्त-2.50 मीटर
20 अगस्त-2.50 मीटर
21 अगस्त-2.40 मीटर
22 अगस्त-2.45 मीटर
23 अगस्त-2.40 मीटर (रात्रि आठ बजे)
24 अगस्त-2.50 मीटर (सुबह छह बजे)
24 अगस्त-2.80 मीटर (दोपहर बारह बजे)
25 अगस्त-3.30 मीटर (दोपहर बारह बजे )

Updated on:
25 Aug 2024 12:36 pm
Published on:
25 Aug 2024 10:16 am
Also Read
View All

अगली खबर