जयपुर

World Health Day: राजस्थान को CM भजनलाल आज देंगे कई सौगातें, 26 करोड़ के विकास कार्यों का भी करेंगे लोकार्पण

World Health Day 2025: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई योजनाएं शुरू करेंगे। साथ ही 26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

less than 1 minute read
Apr 07, 2025

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआइसी) में राज्यस्तरीय समारोह में निरामय राजस्थान अभियान सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करेंगे। इस दौरान सीएम भजनलाल 26 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में सीएम शर्मा प्रदेश में ईट राइट राजस्थान अभियान, मिशन मधुहारी, मिशन लीवर स्माइल अभियान एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना भी शुरू करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना का मोबाइल ऐप व आयुष पैकेज, एआइ आधारित एकीकृत मॉनिटरिंग सिस्टम, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, 29 स्तनपान प्रबंधन इकाइयों (एलएमयू) व 50 चिकित्सा संस्थानों में हीमोडायलिसिस वार्ड की सौगात देंगे।

यह वीडियो भी देखें

26 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री 26 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे, जिसमें मेडिकल कॉलेज जोधपुर के नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर, जेके लॉन अस्पताल मेडिकल कॉलेज जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मेडिकल जेनेटिक्स, महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट में गर्ल्स हॉस्टल तथा रिप्रोडेक्टिव मेडिसिन व सर्जरी विभाग का लोकार्पण होगा। साथ ही 22 रामरथ (मोबाइल मेडिकल यूनिट) व 10 एंबुलेंस का लैग ऑफ करेंगे।


यह भी पढ़ें

टीबी चैंपियंस से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य क्षय यूनिट को सम्मानित करते हुए टीबी चैंपियंस से संवाद भी करेंगे। वहीं इस अवसर पर अधिकतम टीबी मुक्त ग्राम पंचायत वाले उत्कृष्ट जिलों तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर