जयपुर

School Holidays: शीतलहर का असर, राजस्थान के इन 18 जिलों में 9 और 10 जनवरी को भी स्कूलों की छुट्टी, देखें जिलों की सूची

January school holiday: बढ़ती ठंड से राहत: बच्चों के लिए 10 से 12 जनवरी तक बढ़ाया गया स्कूल अवकाश कोल्ड वेव अलर्ट: राजस्थान के 15 से ज्यादा जिलों में कक्षा 8 तक अवकाश।

less than 1 minute read
Jan 08, 2026
School holidays in Winter(फाइल फोटो)

Cold Wave Alert Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे छोटे बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है।

जयपुर, हनुमानगढ़, सीकर, बूंदी, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटपुतली-बहरोड़, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर और बालोतरा जिलों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं दौसा जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में 9 जनवरी को अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़ें

Fog Alert Rajasthan: 9 जनवरी को बारां, कोटा सहित इन 17 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी


📊 9–12 जनवरी तक अवकाश वाले राजस्थान के जिले (अपडेटेड)

जिलाकक्षाअवकाश कब तक
जयपुर1 से 5वीं तक10 जनवरी
हनुमानगढ़1 से 8वीं तक10 जनवरी
सीकर1 से 8वीं तक10 जनवरी
बूंदी1 से 8वीं तक10 जनवरी
जालोरप्री-प्राइमरी से 5वीं तक10 जनवरी
झालावाड़1 से 8वीं तक10 जनवरी
झुंझुनूं1 से 8वीं तक10 जनवरी
कोटपुतली-बहरोड़नर्सरी से 8वीं तक10 जनवरी
धौलपुर1 से 8वीं तक10 जनवरी
सवाई माधोपुरनर्सरी से 8वीं तक10 जनवरी
बीकानेर1 से 8वीं तक10 जनवरी
अजमेरप्री-प्राइमरी से 8वीं तक10 जनवरी
जैसलमेरनर्सरी से 8वीं तक10 जनवरी
बालोतरानर्सरी से 8वीं तक10 जनवरी
भीलवाड़ा1 से 5वीं तक10 जनवरी
सिरोही1 से 8वीं तक + आंगनबाड़ी10 जनवरी
श्रीगंगानगरनर्सरी से 8वीं तक12 जनवरी
दौसाप्री-प्राइमरी से 8वीं तक9 जनवरी


जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय मौसम विभाग के पूर्वानुमान और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कई जिलों में उच्च कक्षाओं के लिए स्कूल समय में बदलाव भी किया गया है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं और अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें।

ये भी पढ़ें

Fog Alert : संभल कर रहें, अगले 48 घंटे राजस्थान में अति शीत दिवस की चेतावनी

Published on:
08 Jan 2026 03:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर