जयपुर

सुबह-सुबह CS सुधांशु पंत पहुंचे कर भवन; लेटलतीफ आए अधिकारी, फिर मुख्य सचिव ने ऐसे ली जमकर क्लास

मुख्य सचिव सुधांश पंत सचिवालय से कुछ ही दूर और सरकार के खजाने को भरने वाले महत्वपूर्ण विभाग के हालात देख चौंके बिना नहीं रहे।

less than 1 minute read
Apr 02, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Administration News: मुख्य सचिव सुधांश पंत सरकारी कार्यालयों में समय की पाबंदी और त्वरित गति से पत्रावलियों के निस्तारण को लेकर एक बार फिर सक्रिय हैं। नए वित्तीय वर्ष शुरू होने पर मंगलवार को वे सुबह 9:45 बजे सचिवालय से महज 300 मीटर दूर कर भवन में संचालित वाणिज्यिक कर विभाग में पहुंचे। उन्होंने वहां एक घंटे तक निरीक्षण किया।

सचिवालय से कुछ ही दूर और सरकार के खजाने को भरने वाले महत्वपूर्ण विभाग के हालात देख मुख्य सचिव चौंके बिना नहीं रहे। वाणिज्यिक कर आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित अपने कार्यालय में मौजूद थे। पंत अतिरिक्त आयुक्तों व अन्य शीर्ष अफसरों के कक्षों का निरीक्षण करने पहुंचे तो 50 प्रतिशत से ज्यादा शीर्ष अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। कई अफसर एक घंटे देरी तक कार्यालय पहुंचे।

अफसरों के कक्षों के बाहर नया बजट लागू होने के बाद अपनी वैट व रिफंड संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लोग इन अफसरों का इंतजार करते मिले। मुख्य सचिव पंत ने अफसरों के कक्षों में पत्रावलियों के निस्तारण की समय सीमा का हाल देखा तो वे खफा हुए, क्योंकि निस्तारण का समय कई गुना ज्यादा था।

कर भवन में बडे़ अफसर समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे और व्यापारियों से जुड़ी पत्रावलियों के समय पर निस्तारण नहीं होने से खफा पंत ने आयुक्त राजपुरोहित से कहा कि शीर्ष अफसरों का ही यही हाल है तो अन्य कार्मिकों में क्या संदेश जाएगा। सरकार के इस महत्वपूर्ण विभाग में ऐसा नहीं चलेगा।

Published on:
02 Apr 2025 09:29 am
Also Read
View All

अगली खबर