जयपुर

डिप्टी CM दिया कुमारी ने जयपुर में सैनिकों को बांधी राखी, बोलीं- ‘जवानों का बलिदान और समर्पण, हमारे लिए सर्वोपरि’

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।

less than 1 minute read
Aug 09, 2025
Photo- Diya Kumari X Handle

Rajasthan Politics: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस दौरान आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, अधिकारियों व जवानों को रक्षासूत्र बांधा। साथ ही उन्होंने राष्ट्र रक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिकों की दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की।

इस कार्यक्रम के दौरान दिया कुमारी ने कहा कि जो बलिदान और समर्पण हमारे जवान करते हैं, वह सर्वोपरि हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी अनेक अवसरों पर हमारे सैनिकों के बीच त्योहार मनाते हैं और उनसे ही मैंने यह प्रेरणा ली है।

ये भी पढ़ें

CM भजनलाल ने छात्राओं और वीरांगनाओं के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व, बोले- परम्परा और विरासत में बहनों का अहम योगदान

उन्होंने X पोस्ट कर लिखा कि 'आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम एवं अधिकारियों व जवानों को बहनों के साथ रक्षासूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिकों की दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की।

इस शुभ अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एवं ‘ऑपरेशन महादेव’ के सफल क्रियान्वयन हेतु हमारे बहादुर सैनिक भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित की गई।

रक्षाबंधन का यह पर्व न केवल भाई-बहन के पवित्र संबंध का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का भी एक अनुपम अवसर है, जो दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।'

ये भी पढ़ें

संजना जाटव ने राहुल गांधी के लिए भेजी राखी, प्रियंका गांधी ने बांधी; सांसद ने इस तरह जताया गर्व

Published on:
09 Aug 2025 05:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर