Mahila Suraksha Abhiyan: बेटियों को अपनी सुरक्षा के लिए कदम दर कदम चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है, चाहे वह सार्वजनिक परिवहन सेवा हो या शिक्षण संस्थान जैसी जगह। ये घटनाएं बताती हैं कि किस तरह से बेटियां इनसे लड़ीं लेकिन मौन सिस्टम की वहज से बेबस रहीं।
Patrika Women Safety Campaign: सार्वजनिक परिवहन सेवा के निजी वाहनों में सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने नीति बना रखी है, लेकिन इसकी पालना नहीं हो रही है। विभाग की ढीली नीति का खमियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। खासतौर से महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार रात को भोपाल से जयपुर आ रही बस में विभाग की लचीले सिस्टम की पोल खुलती दिखाई दी। बस में कुछ युवकों ने महिला यात्रियों के सामने पोर्न फिल्म चला दी। इतना ही नहीं युवतियों की वीडियो बनाई। अन्य यात्रियों की ओर से विरोध करने के बाद भी बस चालक और परिचालक ने एक्शन नहीं लिया। दरअसल, शनिवार को एम आर ट्रेवल्स की बस भोपाल से जयपुर आ रही थी। चालक ने बीच रास्ते से कुछ युवकों को बस में बैठा लिया।
जबकि नियमानुसार बस में बीच रास्ते से नहीं बैठा सकते। नशे में धुत युवकों ने बस में आकर युवतियों के वीडियो बनाना शुरू कर दिए। इतना ही नहीं बैठकर पोर्न फिल्म देखने लगे। बस में मौजूद यात्रियों ने युवकों की इस हरकत का विरोध किया।
सार्वजनिक परिवहन सेवा के निजी वाहनों को लेकर भी पॉलिसी बनी है। अगर बस चालक अभद्र व्यवहार करें या बस में अभद्रता व्यवहार करने वाले का साथ दे तो नियमों के खिलाफ है। परिवहन विभाग इस पर कार्रवाई कर सकता है। बस ऑपरेटर्स को पॉलिसी के तहत नियमों की पालना करना जरूरी है।
यात्रियों का कहना था कि जब बस में सभी सीट भरी थी। इसके बाद बाद भी ड्राइवर ने बीच रस्ते में आधे घंटे के लिए बस को रोक लिया। इसी दौरान करीब पांच लड़के को बस में घुस गए। उन्हें रोका नहीं। सभी नशे में थे। बस में बैठे यात्री हरीश ने वीडियो बनाने का विरोध किया तो बस चालक-परिचालक ने सुनवाई नहीं की।
बस में बैठे यात्रियों ने युवकों की इस हरकत के बाद बस के चालक को शिकायत की और युुवकों को उतारने के लिए कहा। इसके बाद भी चालक ने सुनवाई नहीं की। चालक ने शिकायत करने वाले यात्रियों को ही बस से बीच रास्ते मेें उतारने की धमकी दे दी। इस पर यात्री चुप हो गए। यात्री वर्षा और नौरीन ने बताया कि जब सभी यात्रियों के लिए बस को 10 मिनिट के लिए रोका गया तो उस दौरान उनके बैग में से समान चोरी करने की कोशिश की गई।
बस में ऐसी हरकतेें नहीं की जा सकती। हमारे पास शिकायत नहीं आई है। यात्री हमें शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बस ऑपरेटर और चालक पर कार्रवाई करेंगे।
राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ जयपुर प्रथम