जयपुर

पिता ने मूसल से ताबड़तोड़ वार कर बेटी को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पनियाला में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की मूसल से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी और घटना के बाद फरार हो गया।

less than 1 minute read
Nov 05, 2025
फोटो पत्रिका

कोटपूतली। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पनियाला में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की मूसल से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी और घटना के बाद फरार हो गया। मृतका के भाई ने पिता सहित परिवार के अन्य चार सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र बुरडक ने बताया कि मृतका कोमल (17) अपने कमरे में थी, इसी दौरान उसका पिता रामनिवास वहां पहुंचा और लोहे के मूसल से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर घायल कोमल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई राधेश्याम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह लाइब्रेरी गया हुआ था।

ये भी पढ़ें

JAIPUR: ‘सब उजड़ गया…’, हरमाड़ा हादसे के समय भतीजे के साथ पैदल जा रही थी बबली, थोड़ी देर में बिछ गई चारों ओर लाशें

इस दौरान उसकी मां ने आकर बताया कि पिता रामनिवास, चाचा कृष्ण, कर्मपाल, मोतीलाल और लीलाराम ने मिलकर कोमल को कमरे में बंद कर मूसल से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पांचों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य

सूचना पर उप अधीक्षक व थाना प्रभारी पनियाला रणवीर सिंह एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पिता व अन्य परिवारजन घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पिता की ओर से पुत्री की हत्या की यह वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए विशेष टीम गठित की है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: ‘मैं सीए बन गई… पापा सुन रहे हो ना…’ पिता के दाह संस्कार के समय आया बेटी का रिजल्ट

Published on:
05 Nov 2025 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर