जयपुर

Good News : इंतजार खत्म, काउंट डाउन शुरू, जाखम डेम को अब मीटर में नहीं बल्कि सेंटीमीटर में चाहिए पानी

Jakham Dem : पिछले चौबीस घंटे में 30 सेंटीमीटर पानी आया है। मंगलवार सुबह आठ बजे बांध का गेज 29.80 मीटर था, वहीं बुधवार आठ बजे तक जाखम में 30.10 मीटर तक पानी आ गया है।

2 min read
Sep 12, 2024

जयपुर। प्रतापगढ़ में स्थित राजस्थान का प्रमुख बांध जाखम डेम में तेजी से पानी की आवक बनी हुई है। पिछले चौबीस घंटे में ही बांध में 30 सेंटीमीटर पानी आ गया है। बांध को अब मीटर में नहीं बल्कि सेंटीमीटर में पानी की जरुरत है। बांध की भराव क्षमता 31 मीटर है और बांध गुरुवार सुबह आठ बजे तक 30.10 मीटर भर चुका है। बांध अब मात्र 90 सेंटीमीटर ही खाली रहा है। बांध में पानी की यही रफ्तार रही तो बांध तीन-चार दिन में ही भर जाएगा।

22 वीं बार छलकने को तैयार जाखम
31 मीटर भराव क्षमता वाला जाखम बांध अब तक 21 बार छलक चुका है। पिछली बार बांध 2022 में भी छलका था। जिस रफ्तार से बांध में पानी की आवक बनी हुई है, उससे अब बांध 22 वीं बार भी छलकने को तैयार हो चुका है।

अधिकारियों को पूरी उम्मीद, इस बार भी छलकेगा जाखम
जाखम बांध से एक्सईएन चन्द्रप्रकाश मेघवाल बताते हैं कि हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जाखम डेम छलकेगा। बांध में जाखम नदी का पानी पूरे वेग से आ रहा है। पिछले चौबीस घंटे में 30 सेंटीमीटर पानी आया है। मंगलवार सुबह आठ बजे बांध का गेज 29.80 मीटर था, वहीं बुधवार आठ बजे तक जाखम में 30.10 मीटर तक पानी आ गया है।

यहां गेट नहीं चलती है चादर
जाखम बांध में गेट नहीं बने हुए हैं। इस कारण यहां पर बांध के लबालब होने पर चादर चलती है।

जाखम बांध भराव क्षमता-31 मीटर
शाम पांच बजे तक -30.10 मीटर तक भरा
बांध अब बस इतना ही खाली---0.90 मीटर

इधर जवाई बांध की भी उम्मीदें बरकरार
पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख बांध जवाई में भी तेजी से पानी की आवक बनी हुई है। पाली जिले के सुमेरपुर के निकट स्थित जवाई बांध अब तक 63.25 फीसदी भर चुका है। जवाई बांध की भराव क्षमता 61.25 फीट है, वहीं बुधवार देर रात तक बांध में 49.69 फीट पानी आ चुका है। ऐसे में बांध अब मात्र 11. 56 फीट ही खाली रहा है। पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो इस सप्ताह तक बांध के गेट खोले जा सकते हैं।

Published on:
12 Sept 2024 10:08 am
Also Read
View All
सेना दिवस: बिना आईडी कार्ड नहीं मिलेगी परेड स्थल पर एंट्री, ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, पार्किंग पास भी मिलेगा, कैमरा-ड्रोन ले जाने पर प्रतिबंध,यूं जाने पूरा प्लान

जयपुर में कोहरे और सर्दी का डबल अटैक, इस पूरे सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम, इस दिन बारिश की संभावना, देखें तस्वीरें…

Jaipur: वाघा बॉर्डर से इस तोप से दागा एक गोला लाहौर में मचा देगा तबाही, जानें जयपुर की जयबाण तोप का इतिहास

वोकल फॉर लोकल : देश की व्यापार व उद्योग नीतियों पर होगी चर्चा, सम्मेलन में जुटेंगे देश भर के व्यापारी

MPLADS: भाजपा सांसदों ने भी दूसरे राज्यों में दिया सांसद निधि का पैसा, इन 4 राज्यसभा सांसदों के नाम आए सामने

अगली खबर