जयपुर

Ethanol Factory Dispute : एथेनॉल फैक्ट्री विवाद में नया अपडेट, पर्यावरणीय जांच समिति का गठन, जानें कौन हैं सदस्य

Ethanol Factory Dispute : एथेनॉल फैक्ट्री विवाद में नया अपडेट। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।

less than 1 minute read
हनुमानगढ़ जिले का दृश्य। फोटो पत्रिका

Ethanol Factory Dispute : हनुमानगढ़ जिले की टिŽब्बी तहसील के ग्राम राठी खेड़ा चक 5 आरके स्थित एथेनॉल फैक्ट्री में हाल ही में हुई घटना के बाद राज्य सरकार ने गंभीरता दिखाई है। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने बीकानेर के संभागीय आयु€क्त की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जो फैक्टरी से हुए पर्यावरणीय प्रभावों की जांच करेगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : अब बिना दस्तावेज मिलेगा सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज, सीएम भजनलाल ने दी सहमति

समिति के सदस्य

समिति में विभाग के विशिष्ट सचिव सदस्य सचिव होंगे। हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता अरविंद अग्रवाल और भू-जल विभाग के मुख्य अभियंता सूरजभान को सदस्य नियु€क्त किया गया है। समिति जांच रिपोर्ट विभाग के एसीएस को सौंपेंगी।

हनुमानगढ़ में आज गहमागहमी का माहौल

हनुमानगढ़ में आज बुधवार को गहमागहमी का माहौल है। आज जंक्शन मंडी परिसर में किसानों की महापंचायत होगी। इस अवसर पर किसान नेताओं ने प्रशासन को चेताया है कि जब तक फैक्टरी बंद करने का स्थाई आदेश जारी नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

फैक्टरी लगने से क्षेत्र में बढ़ेगा प्रदूषण - किसान नेता

किसान नेताओं ने कहा कि फैक्ट्री लगने पर क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा। जिससे वायु और भूमि प्रदूषण फैलने की आशंका है। इसलिए फैक्टरी निर्माण को स्थाई तौर पर रोका जाए। ताकि क्षेत्र की नस्ल और फसल दोनों को सुरक्षित किया जा सके।

आज भी नेटबंदी और निषेधाज्ञा लागू

जिला प्रशासन ने करीब 1500 पुलिस जवानों का जाब्ता सभा व कलक्ट्रेट के आस-पास तैनात किया गया। जिला मुख्यालय पर आज भी नेटबंदी और निषेधाज्ञा लागू रही।

ये भी पढ़ें

Food Security Scheme : अपात्र लाभार्थी पर केंद्र सरकार नाराज, राजस्थान के खाद्य विभाग को भेजी किसानों की सूची

Updated on:
17 Dec 2025 01:52 pm
Published on:
17 Dec 2025 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर