जयपुर

Patrika Book Fair: कविताओं में लिखा- वर्क स्ट्रेस, एंग्जायटी, ऑफिस पॉलिटिक्स

Patrika Book Fair 2025: अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए और किताबें पढ़नी चाहिए।

less than 1 minute read
Feb 20, 2025

जयपुर। युवा कवयित्री हिमांशी सावलानी ने अपनी कविताओं की पुस्तक ‘भावनाओं की बारिश’ में मन में उमड़ती विभिन्न भावनाओं को प्रभावी रूप से व्यक्त किया है। इस पुस्तक में 121 कविताएं हैं, जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ती हैं। हिमांशी ने बताया कि किशोरावस्था से एडल्टहुड की ओर बढ़ते हुए उनके जीवन में कई बदलाव आए, जिनके दौरान उन्होंने लेखन शुरू किया।

वर्क स्ट्रेस, एंग्जायटी, ऑफिस पॉलिटिक्स सहित कई रोचक विषयों को उन्होंने अपनी कविताओं में स्थान दिया है। इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने मां की यादें, ऊंचाइयां छूने के सपने, दुनिया को समझने की जिज्ञासा और लोगों के अलग-अलग रूपों को कविता का रूप दिया है।

अपने पैशन को करें फॉलो

अकाउंटिंग एनालिस्ट के पद पर कार्यरत हिमांशी को 17 साल की उम्र से ही पढ़ने और लिखने का शौक रहा है। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए और किताबें पढ़नी चाहिए, जिससे उनकी रचनात्मकता बढ़ सके।

Published on:
20 Feb 2025 08:30 am
Also Read
View All

अगली खबर