जयपुर

Holiday : हनुमान जी के भक्तों के लिए दो जिलों में 10 सितम्बर को पूर्ण अवकाश, स्कूल व सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

Holiday : स्थानीय जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर पूर्ण अवकाश घोषित किया हुआ है। मेले के चलते अभी से पूरी तैयारियां हो गई है। हनुमानजी के भक्त कहीं पैदल तो कहीं वाहनों से मेले में पहुंच रहे और दर्शन लाभ ले रहे है।

2 min read
Sep 08, 2024

जयपुर। आने वाले 10 सितम्बर को बालाजी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान के इन दो जिलों में हनुमानजी के मेले लगेंगे। इस कारण स्थानीय जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर पूर्ण अवकाश घोषित किया हुआ है। मेले के चलते अभी से पूरी तैयारियां हो गई है। हनुमानजी के भक्त कहीं पैदल तो कहीं वाहनों से मेले में पहुंच रहे और दर्शन लाभ ले रहे है।
आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर व बीकानेर जिले में हनुमानजी के मेले का आयोजन किया जाएगा। ये मेले मंगलवार को होंगे। इधर दोनों जिले के जिला कलक्टर ने दस सितम्बर (मंगलवार )का अवकाश रखा है।
अलवर जिले में दस सितम्बर को पांडुपोल मेले का आयोजन होगा तो बीकानेर जिले में पूनरासर हनुमानजी का मेला भरेगा।

बीकानेर: पूनरासर मेले में पैदल जा रहे श्रद्धालु
पूनरासर मेले पर बीकानेर में सार्वजनिक अवकाश दस सितम्बर को रखा गया है। मेले में हजारों श्रद्धालु पैदल जा रहे हैं। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में स्थित पूनरासर गांव में मंगलवार को हनुमान मंदिर में मेला भरेगा। यह मेला हर साल भरता है। पूनरासर के लिए बड़ी संख्या में लोग बीकानेर शहर से पैदल जाते हैं। बीकानेर से साठ किलोमीटर दूर पूनरासर हनुमानजी मंदिर में मंगलवार को मेला भरा जाएगा। शहर से पदयात्री और ऊंट गाड़ों पर परिवार सहित शनिवार को मेले के लिए रवाना हुए। शहर में मेले में जाने के लिए ऊंट गाड़ों की अब दो दिन बड़ी मांग रहेगी। गाडों की परंपरा पर कई तरह के भजन भी बने है। ऐसा ही एक भजन गायक नवदीप बीकानेरी का ’मेळो आयो बाबे रो सुन टाबरों री मां, मैं गाड़ो लेर आऊं तू बणायले चूरमो’ खूब बज रहा है।

अलवर: पांडुपोल मेले के लिए लगाई 80 बसें
अलवर जिले में 10 सितम्बर को पांडुपोल हनुमानजी का मेले का आयोजन है। जिला कलक्टर की ओर से 10 सितम्बर को पूरे अलवर जिले में स्कूलों व सरकारी दफ्तरों का अवकाश घोषित किया हुआ है। इधर पांडुपोल व भर्तृहरी मेले के लिए रोडवेज ने 80 बसों की अलग से व्यवस्था की है।
भर्तृहरि और पांडूपोल का लक्खी मेला सोमवार से शुरू होने जा र रहा है। दोनों मेलों को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। रोडवेज ने मेलार्थियों के लिए 80 बसों की व्यवस्था की है। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दोनों मेलों में 1200 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। मेला 9 से 12 सितबर तक रहेगा।

Published on:
08 Sept 2024 05:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर