जयपुर

Rain Alert: किसी भी वक्त शुरू हो सकती है झमाझम बारिश, इतने जिलों के लिए IMD का नया अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला 29 से 30 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है।

less than 1 minute read
Oct 29, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर। दक्षिण राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश का असर अब तापमान पर भी दिखने लगा है। उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश, जबकि दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक 68 मिमी बारिश डूंगला (चित्तौड़गढ़) में दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई चेतावनी जारी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Accident: मातम में बदलीं खुशियां, भतीजी की शादी का कार्ड देने निकली महिला की दर्दनाक मौत

येलो अलर्ट जारी

विभाग के अनुसार आगामी 1 घंटे के भीतर टोंक, पाली, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर, नागौर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां हो सकती है बारिश

वहीं राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला 29 से 30 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है। हालांकि भारी बारिश की गतिविधियों में अब कमी आने के आसार हैं। उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में अगले 4 से 5 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश बनी रह सकती है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में 31 अक्टूबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

यह वीडियो भी देखें

तापमान में और गिरावट की संभावना

बारिश के असर से दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में अधिकतम तापमान में 5 से 12 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटों में सबसे कम अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस भीलवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 13.7 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें

Anta By Election : त्रिकोणीय बन चुके उपचुनाव में जीत के लिए क्या है भाजपा का प्लान? जातिगत समीकरण साधने में जुटी पार्टी

Also Read
View All

अगली खबर