IMD Alert : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के फिर से सक्रिय हो जाने के कारण यह बारिश हो रही है। मौसम की इस बदलती करवट ने राज्य के कई हिस्सों में मौसम को सुहाना बना दिया है।
IMD Alert: राजस्थान में मानसून (Monsoon in Rajasthan) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को पाली और जालोर जिलों में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हुई। पाली में बिजली गिरने से एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों में सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में बारिश होने की संभावना है। सीकर में शुक्रवार सुबह से मौसम साफ रहा, लेकिन उमस के कारण कूलर और पंखे बेअसर हो गए। दोपहर बाद हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया। पूर्वी राजस्थान में 20-21 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है, खासकर कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, राजसमंद, चूरू समेत अधिकांश इलाकों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई। उदयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग के कई जिलों में जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आई है। राजस्थान में इस मानसून सीजन में 18 जुलाई तक सामान्य से 2 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।
सबसे ज्यादा बारिश 49 मिमी टोंक जिले में रिकॉर्ड की गई। टोंक के अलीगढ़ में 30 मिमी, नागौर के खींवसर में 23 मिमी, देवली में 26 मिमी, फलौदी के देंचू में 28 मिमी, कोटा के चेचत में 28 मिमी, तिजारा में 36 मिमी, जयपुर के चाकसू में 30 मिमी, अलवर के मंडावर में 38 मिमी, भरतपुर में 39 मिमी और ब्यावर के पास टॉडगढ़ में 45 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, सबसे ज्यादा 49 मिमी बारिश टोंक जिले के उनियारा में दर्ज की गई।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊवा गांव के पास मेघवालों का ढिमड़ा में सुमन (16) पुत्री हरीराम मेघवाल पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। सुमन अपनी बड़ी बहन दरिया और माता-पिता के साथ खेत पर काम कर रही थी, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई।
पिछले 24 घंटों में टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, फलोदी, जोधपुर, नागौर, जयपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बूंदी, कोटा, पाली, करौली, धौलपुर और भीलवाड़ा समेत अन्य जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश 49 मिमी टोंक जिले के उनियारा एरिया में हुई।