जयपुर

Jail Prahari: 6 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, जेल प्रहरी आंसर की जारी करने को लेकर आया बड़ा अपडेट

Jail Prahari Answer Key Release: 803 पदों पर हुई है भर्ती परीक्षा, 8,20,942 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन, 6,10,168 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 12 अप्रेल को आयोजित हुई थी परीक्षा

2 min read
May 08, 2025

Rajasthan Jail Prahari Answer Key: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की आंसर की को लेकर गुरुवार रात बड़ा अपडेट आया है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचित किया है कि प्रा​थमिक आंसर की अब 9 मई को जारी की जाएगी।

लंबे समय से इंतजार कर रहे करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जेल प्रहरी परीक्षा की प्राथमिक उत्तर कुंजी 8 या 9 मई को जारी कर दी जाएगी। आठ मई को आंसर की का दिन भर इंतजार होता रहा, लेकिन रात्रि में कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचित किया है कि आसंर की अब नौ मई को ही जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि यह परीक्षा 12 अप्रेल को प्रदेशभर के 38 जिलों में आयोजित की गई थी। 803 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए 8,20,942 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 6,10,168 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में 74.33 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पिछली भर्ती परीक्षाओं से अधिक

गौरतलब है कि यह परीक्षा 12 अप्रेल को प्रदेशभर के 38 जिलों में आयोजित की गई थी। 803 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए 8,20,942 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 6,10,168 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में 74.33 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पिछली भर्ती परीक्षाओं से अधिक उपस्थिति थी।

बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि जेल प्रहरी परीक्षा के साथ-साथ जेईएन और माइनिंग विभाग सहित अन्य परीक्षाओं की भी उत्तर कुंजी 8 या 9 मई तक जारी कर दी जाएगी।

उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तरों की जांच कर सकेंगे और यदि कोई आपत्ति हो तो निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकेंगे।

प्राथमिक उत्तर कुंजी के बाद बोर्ड आपत्तियां आमंत्रित करेगा, फिर अंतिम उत्तर कुंजी व परिणाम जारी किए जाएंगे।

बोर्ड ने यह जारी की सूचना

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा–2024 की उत्तर कुंजी कल, 9 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी का अवलोकन करें एवं यदि कोई आपत्ति हो तो निर्धारित प्रक्रिया अनुसार प्रस्तुत करें।

Updated on:
08 May 2025 08:04 pm
Published on:
08 May 2025 08:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर