जयपुर

Jaipur Crime : जयपुर के अंबाबाड़ी में लूट की बड़ी वारदात, व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर 2 करोड़ के गहने लूटे

Jaipur Crime : जयपुर के अंबाबाड़ी में लूट की बड़ी वारदात। व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर 2 करोड़ रुपए के गहने लूटे। दहशत में आई जयपुर की जनता।

2 min read

Jaipur Crime : जयपुर के अंबाबाड़ी में सोमवार शाम करीब 7.30 बजे एक दिन पहले रखे घरेलू नौकर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर दो करोड़ रुपए के जेवर लूट लिए। आरोपियों में एक माह पहले रखा नौकर भी शामिल था। नौकरों ने पूजा कर रही महिला को पीछे से जाकर बंधक बना लिया। एक ने तौलिये से महिला का मुंह और गर्दन दबा दी। दूसरा महिला के पैर दबाकर बैठ गया। तीसरे ने 10 मिनट के अंदर घर के आगे वाली कमरे की अलमारी में रखे सोने के सभी जेवर निकाल लिए। जेवर समेटने के बाद तीनों आरोपी महिला को छोड़कर कुछ कदम दूर पानीपेच तिराहे के पास पहले से तैयार कर आए ऑटो में बैठकर भाग गए। पीड़ित महिला ने नौकरों का विरोध भी किया लेकिन नौकरों ने चाकू से पीड़ित महिला के हाथ पर चीरा लगा दिया। महिला के चेहरा भी नाखून से नोच दिया।

नौकरों का पुलिस सत्यापन भी नहीं करवाया

गौर करने वाली बात है कि पीड़ित परिवार ने दोनों नौकरों का पुलिस सत्यापन भी नहीं करवाया था। और ना ही उनके पहचान पत्र लिए थे। पड़ोस में रहने वाले व्यापारी के भाई के परिजन महिला की चीख सुनकर वहां पहुंचे और लहुलुहान महिला को देखकर हॉस्पिटल पहुंचाया। करीब एक घंटे बाद घटना की पुलिस को सूचना दी।

सोने के जेवर ही लिए, चांदी छोड़ गए

बदमाश इतने शातिर थे कि अलमारी का लॉक तोड़कर सोने व डायमंड की ज्वैलरी ही चुराई। जबकि चांदी के आभूषणों का हाथ तक नहीं लगाया। नौकर इन्द्रजीत को पता था कि थे कमरे में अलमारी में सोना चांदी कहां रखा है। एक लॉकर में पैसे भी रखे लेकिन लॉक नहीं टूटने पर पैसे बच गए। जेवर के पास रखे तीस हजार रुपए भी ले गए।

नौकरों को पता था, शाम को अकेली रहती है महिला

साफ है कि पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया। देवेन्द्र अग्रवाल के सीकर जाने के बाद नौकर इन्द्रजीत ने शाम 6 बजे ज्योति को फोन कर बताया कि वह दिल्ली गया हुआ है। जबकि वह घर के आस-पास ही घूम रहा था।

सीकर से लौटते समय मिली जानकारी

देवेन्द्र सोमवार शाम को सीकर से लौट रहे थे चौमू टोल के पास पहुंचे थे, तभी वारदात की सूचना मिली। उन्होंने जेवरों की तस्दीक करने के बाद सही कीमत बताने की बात कही। इतना बताया कि सोने चांदी के चार पांच भारी वाले सैट कई अंगूठियां चेन और अन्य साम्रगी नौकर ले गए।

इनके घर हुई वारदात

एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह ने बताया कि लूट की वारदात अंबाबाड़ी निवासी व्यापारी देवेन्द्र अग्रवाल के घर हुई। घर पर ऑफिस में चालीस साल से काम कर रहे पलूट साहू के कहने पर एक माह पहले बिहार के मधुबनी स्थित लक्ष्मीपुर बंधा निवासी इन्द्रजीत को घरेलू काम के लिए रखा था। इन्द्रजीत ने ही रविवार को अशोक मंडल को खुद के गांव का बताकर काम पर रखवाया था। सोमवार शाम को देवेन्द्र सीकर गए थे और उनका बेटा न्यू आतिश मार्केट स्थित सेनेट्री के शोरूम पर था।

Updated on:
04 Mar 2025 08:30 am
Published on:
04 Mar 2025 07:18 am
Also Read
View All

अगली खबर