जयपुर

जयपुर में सूदखोरों की प्रताड़ना बनी मौत की वजह, बुजुर्ग ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान, 2 पेज का सुसाइड नोट बरामद

खोराबीसल थाना क्षेत्र में सूदखोरी की प्रताड़ना से तंग आकर एक बुजुर्ग ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है।

less than 1 minute read
Dec 28, 2025
मृतक व्यक्ति (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: सूदखोरों की कथित प्रताड़ना से परेशान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को मृतक के कमरे से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है। खोराबीसल थाना पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, भुवन प्रकाश शर्मा (65) निवारू रोड स्थित गोविंद वाटिका में परिवार के साथ रहते थे। परिजन ने बताया कि भुवन प्रकाश अपने कमरे में सोने के लिए गए थे, इसी दौरान उन्होंने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather Update: 5 शहरों में शीतलहर का अलर्ट, 7 शहर पांच डिग्री से नीचे, 26 शहरों में रात का पारा सिंगल डिजिट पर

गुरुवार सुबह उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

भुगतान के बाद भी बकाया बताकर परेशान करने का आरोप

मृतक के भाई नवल शर्मा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भुवन प्रकाश का गणेश नगर निवासी जितेंद्र सिंह के साथ लेन-देन चल रहा था। कुछ समय पहले हिसाब कर भुगतान कर दिया गया था।

इसके बावजूद जितेंद्र सिंह रकम बकाया बताकर परेशान कर रहा था। परिजन का कहना है कि इसी प्रताड़ना से आहत होकर भुवन प्रकाश ने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

जयपुर मेट्रो में QR टिकटिंग सिस्टम होगा लॉन्च, टोकन नहीं QR कोड वाले मिलेंगे पेपर टिकट

Published on:
28 Dec 2025 08:05 am
Also Read
View All

अगली खबर