Rajasthan Crime: मौज-मस्ती की नीयत से घूम रहे थे। उन्होंने एक कार सवार का मोबाइल छीना और भागने लगे। रास्ता बंद मिला तो कार से उतरने लगे।
Jaipur Police Arrest Accused: जयपुर में टोंक रोड स्थित गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास करीब एक सप्ताह पहले हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की कार भी जब्त की है।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास यादव (23) प्रागपुरा, कोटपूतली निवासी है। वह एक नाबालिग और उनके अन्य साथी 18 जुलाई की रात टोंक रोड पर मोबाइल लूटने और मौज-मस्ती की नीयत से घूम रहे थे। उन्होंने एक कार सवार का मोबाइल छीना और भागने लगे। रास्ता बंद मिला तो कार से उतरने लगे। तभी पीछा कर रहे व्यक्ति ने अपनी कार उनकी कार के पीछे लगा दी। इस पर उन्होंने देसी पिस्टल से फायर कर दिया। गोली कार सवार को नहीं लगी, लेकिन पास से गुजर रहे एक राहगीर को जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
आरोपी विकास और नाबालिग रात में जयपुर से फरार होने की कोशिश में गोपालपुरा से बस पकड़ने पहुंचे थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। फरार आरोपियों मोनू धनखड़ और जसराज गुर्जर की तलाश जारी है।
थानाप्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद ली गई। पुलिस टीम ने जयपुर, कोटपूतली, शाहपुरा और ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश दी। कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। मुखबिरों से मिली सूचना और कार के नंबर से आरोपी की पहचान कर विकास यादव को गिरफ्तार किया गया।