
कार छोड़कर भागे बदमाश और इनसेट में घायल युवक। फोटो: पत्रिका
जयपुर। टोंक पुलिया स्थित गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास फायरिंग की घटना उस समय हुई जब बदमाश एक युवती का मोबाइल लूटकर भाग रहे थे। बदमाशों ने दरगाह की तरफ कार भगाई, लेकिन आगे रास्ता बंद मिला तो कार फंस गई। इसी दौरान उन्होंने पीछा कर रहे लोगों पर दो फायर किए और भाग निकले।
गोली स्थानीय युवक फिरोज के पेट में लगी। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। उसकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। बदमाशों के भरतपुर की तरफ के होने की आशंका के चलते वहां भी दबिश दी जा रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रतापनगर निवासी शैलेन्द्र ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर अपनी परिचित युवती के साथ चाय पीने गया था। इसी दौरान कार सवार बदमाश उसकी परिचित का मोबाइल छीनकर भागे। उन्होंने पीछा किया तो बदमाश कार गट्टे वाले बाबा की दरगाह की ओर ले गए।
वहां रास्ता बंद होने पर कार घुमा रहे थे कि शैलेन्द्र और उसके साथी वहां पहुंच गए। इसी दौरान बदमाशों ने फायर कर दिया, जिससे फिरोज के पेट में दो गोलियां लग गईं। पुलिस ने मौके से दो कार जब्त की हैं, जिनमें से एक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रारंभिक रूप से मामला मोबाइल लूट का बताया गया है, लेकिन बदमाशों और परिवादी पक्ष के बीच किसी लेन-देन के विवाद की भी जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
Published on:
20 Jul 2025 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
