Jaipur Horrific Accident : जयपुर में दर्दनाक हादसा। टैंपो से टक्कर के बाद स्कूटर सवार महिला गिरी। उसके बाद टैंपो के एक्सल में महिला के सिर के बाल और साड़ी फंस गई। आखिरकार दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
Jaipur Horrific Accident : जयपुर में दर्दनाक हादसा। जयपुर में ब्रह्मपुरी थाना इलाके में विक्रम टैंपो की टक्कर से स्कूटर पर बैठी महिला गिर गई। हादसे में उसके सिर के बाल और साड़ी टैंपों के एक्सल में फंस गए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।
हादसे की शिकार मंजू देवी कुमावत झोटवाड़ा की रहने वाली थी। बुधवार को नहर के गणेशजी मंदिर में दर्शन करके बेटे के साथ स्कूटर से घर लौट रही थी। इसी दौरान गैटोर रोड पर टैंपो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में मंजू टैंपो के अगले हिस्से में जाकर फंस गई। उसके बाल और साड़ी एक्सल में फंस गए। गला भिंच गया। बाल और साड़ी काटकर मंजू को बाहर निकाल आस-पास के लोगों ने गणगौरी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गैटोर रोड पर इन दिनों 33 केवी बिजली लाइन को भूमिगत किया जा रहा है। विद्युत निगम ने शिकायत होने के बाद काम रोक दिया था। खोदी गई सड़क को मलबे से भर दिया। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।