जयपुर

जयपुर मेट्रो में QR टिकटिंग सिस्टम होगा लॉन्च, टोकन नहीं QR कोड वाले मिलेंगे पेपर टिकट

Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो जल्द ही पारंपरिक टोकन सिस्टम को पूरी तरह बंद कर QR कोड टिकटिंग सिस्टम शुरू कर रही है।

2 min read
Dec 28, 2025
जयपुर मेट्रो में टोकन नहीं अब QR टिकटिंग सिस्टम, पत्रिका फोटो

Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो जल्द ही पारंपरिक टोकन सिस्टम को पूरी तरह बंद कर QR कोड टिकटिंग सिस्टम शुरू कर रही है। 80,000 से ज्यादा टोकनों के नुकसान और करोड़ों की बर्बादी के बाद मेट्रो प्रशासन ने यह निर्णय ​लिया गया है। जो या तो खराब हो गए या यात्री अपने साथ ले गए।

अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों के सफल ट्रायल के बाद अब QR कोड वाले पेपर टिकट शुरू किए जा रहे हैं। यात्रियों को एंट्री गेट पर टिकट स्कैन करना होगा। यह तरीका सस्ता, तेज और ज्यादा सुविधाजनक बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी : राजस्थान के तीन शहरों में नए साल से चलेंगी डबल डेकर ई-बसें, एक बार टिकट लेने पर दिनभर कर सकेंगे सफर

WhatsApp पर मिलेगा QR टिकट

मेट्रो प्रशासन पेपरलेस सिस्टम की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है। जल्द ही यात्री अपने मोबाइल नंबर देकर WhatsApp पर QR टिकट प्राप्त कर सकेंगे। भविष्य में ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

अधिकारियों ने बताए ये कारण

मेट्रो अधिकारी के अनुसार भविष्य में, पेपरलेस सिस्टम के तहत, यात्री ऑनलाइन मेट्रो टिकट भी खरीद पाएंगे। मार्च 2024 तक जयपुर मेट्रो के यात्री हर दिन 100-150 स्मार्ट टोकन ले जा रहे थे, और मार्च 2024 तक 79,156 टोकन खराब हो गए या खो गए थे। हालांकि यात्रियों के स्टेशन छोड़ने के बाद टोकन इनवैलिड हो जाते हैं, लेकिन प्रत्येक टोकन की लागत कीमत 22 रुपए होने के कारण मेट्रो को सालाना बड़ा नुकसान हो रहा था।

टोकन नुकसान की वजह बने दो तरीके

टेलगेटिंग: यात्री 6 रुपए का न्यूनतम किराया लेकर लंबी दूरी तय करते हैं, जबकि अगला स्लैब 12 रुपए से शुरू होता है।
पकड़े जाने पर 50 रुपए का जुर्माना और 22 रुपए अधिकतम किराया वसूला जाता है, लेकिन यह संख्या बेहद कम है।
अधिकारियों का कहना है कि QR टिकटिंग और आगे चलकर ऑनलाइन सिस्टम से लागत में भारी कमी आएगी और यात्रियों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।
यादगार के लिए टोकन ले जाना: कुछ यात्री यात्रा के बाद टोकन अपने साथ घर ले जाते हैं।

ये भी पढ़ें

Namo Bharat Rapid Rail: दिल्ली से अलवर की राह होगी आसान, 160KM की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन; महज 117 मिनट में पूरा होगा सफर

Updated on:
28 Dec 2025 07:13 am
Published on:
28 Dec 2025 07:12 am
Also Read
View All

अगली खबर