जयपुर

Saras Ghee Prices: राजस्थान में सरस घी के रेट में उछाल, अब 1 लीटर मिलेगा 588 रुपये में, जानें पूरी खबर

Saras Ghee Prices: त्योहारों के चलते RCDF ने राजस्थान में सरस घी और गाय के घी के दाम बढ़ाए। अब सामान्य घी 588 और गाय का घी 608 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। 15 किलोग्राम टिन के दाम भी बढ़कर 643-663 रुपए हो गए, नई दरें आज से लागू होगी।

less than 1 minute read
Aug 22, 2025
Saras Ghee Prices (Patrika Photo)

Saras Ghee Prices: राजस्थान में त्योहारों के मद्देनजर सरस घी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) के प्रबंधन ने सामान्य सरस घी और गाय के घी दोनों के दाम बढ़ाए हैं।


बता दें कि अब सामान्य सरस घी का एक लीटर पैक 568 रुपए के बजाय 588 रुपए में मिलेगा। वहीं, गाय का घी 588 रुपए की बजाय 608 रुपए में बिकेगा। इस बढ़ोतरी का असर केवल छोटे पैक पर ही नहीं, बल्कि बड़े पैक पर भी हुआ है।

ये भी पढ़ें

जयपुर के इन इलाको में नकली सरस देशी घी की सप्लाई, बड़ी संख्या में खा रहे है लोग, पकड़े गए आरोपी ने किए ये खुलासे

गाय का 15 किलोग्राम टिन अब 663 रुपए प्रति लीटर


15 किलोग्राम के टिन पैक के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। सामान्य घी का 15 किलोग्राम टिन अब 623 रुपए प्रति लीटर के बजाय 643 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह, गाय का 15 किलोग्राम टिन 643 रुपए के बजाय 663 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


RCDF करता है मूल्य निर्धारण


RCDF ने बताया कि यह बढ़ी हुई कीमतें आज से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई हैं। फेडरेशन के अनुसार, सरस घी के दामों का नियंत्रण और मूल्य निर्धारण RCDF ही करता है। वहीं, दूध की कीमतों का निर्धारण जिला डेयरी संघ अपने-अपने स्तर पर करता है।


विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहारों के दौरान घी की मांग बढ़ जाती है, जिस कारण कीमतों में यह संशोधन जरूरी था। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे अधिक खरीदारी करने से पहले नए दामों की जानकारी अवश्य लें। इस बढ़ोतरी के बाद भी RCDF ने यह स्पष्ट किया है कि यह निर्णय उपभोक्ताओं और किसानों दोनों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।

ये भी पढ़ें

Saras Ghee : राजस्थान का प्रसिद्ध सरस घी अब दिल्लीवासियों की रसोई तक, मिलेंगे खास डिस्काउंट रेट्स

Published on:
22 Aug 2025 11:16 am
Also Read
View All
SmartPhone : टेक्नो ने टिटूप्रिंट के साथ मिलकर राजस्थान में अपनी विस्तार को दी और अधिक मजबूती

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026, दूसरे दिन वैश्विक नेतृत्व, नवाचार, पॉलिसी डायलॉग पर रहेगा विशेष फोकस

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

Schools Holiday : राजस्थान में क्या 6 जनवरी से खुलेंगे सरकारी-निजी स्कूल या और बढ़ेंगी छुट्टियां

आमेर महल:: पुरातत्व विभाग को सिर्फ कमाई की चिंता,पर्यटक टार्च के सहारे उतर रहे महल से नीचे,पर्यटकों में भय का माहौल

अगली खबर