जयपुर

Jaipur Septic Tank Accident Update : मृतक के भाई ने दर्ज कराई शिकायत, खाचरियावास ने 1-1 करोड़ मांगा मुआवजा

Jaipur Septic Tank Accident Update : जयपुर सेप्टिक टैंक हादसे मामले में नया अपडेट। एसीपी जयपुर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है और जांच की जा रही है। इस हादसे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविन्द सिंह डोटासरा व प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार से की बड़ी मांग।

3 min read
जयपुर सेप्टिक टैंक हादसे के मृतक (फोटो पत्रिका)

Jaipur Septic Tank Accident Update : जयपुर सेप्टिक टैंक हादसे मामले में नया अपडेट। जयपुर सेप्टिक टैंक हादसे मामले पर अपडेट जानकारी देते हुए एसीपी जयपुर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है और जांच की जा रही है। FSL की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है। इससे पूर्व एडिशनल डीसीपी जयपुर साउथ, ललित किशोर ने बताया कि जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक ज्वैलर्स के निजी फार्म में सेफ्टी टैंक से मिट्टी और केमिकल युक्त पानी निकालते समय जहरीली गैस से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। इस मामले से नौतपा के इस मौसम में राजनीतिक गलियारों में भी गरमी छा गई है। मामले के प्रकाश में आने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भाजपा की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा।

दुर्भाग्यपूर्ण व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में भाजपा सरकार की घेराबंदी करते हुए अपने सोशल अंकाउट X पर लिखा कि सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया ज्वैलरी जोन में जहरीली गैस से दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। यह घटना फैक्ट्री के मलिकों की घोर लापरवाही व लालच का नतीज़ा है। सोने-चांदी के कण ढूंढ़ने के लिए रात को 8 मजदूरों को सेप्टिक टैंक में बिना किसी सेफ्टी के उतार दिया जाता है जहां जहरीली गैस से दम घुटने से उनकी मौत हो जाती है।

मजदूरों से अस्पताल में मुलाक़ात करूंगा

खाचरियावास ने आगे लिखा कि सैप्टिक टैंक में मज़दूरों को उतारना ही अपराध है। टैंक को साफ़ करना सिर्फ़ मशीन का काम है। ऐसे में जांच होनी चाहिए की लालच मात्र में फैक्ट्री मालिकों ने ग़रीब को मौत के मुंह में कैसे झोक दिया। पुलिस तुरंत फैक्ट्री मालिको पर FIR दर्ज करें। इस मामले को किसी भी कीमत पर दबाने नहीं दिया जाएगा। मैं ख़ुद ज्वैलरी जोन का दौरा करूंगा व जिन मजदूरों का SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है उनसे मुलाक़ात करूंगा।

परिजनों को 1-1 करोड़ की आर्थिक सहायता दिलाई जाए

खाचरियावास ने लिखा कि राजस्थान सरकार व पुलिस से अपील करूंगा की मजदूरों के परिवार को 1-1 करोड़ की आर्थिक सहायता फैक्ट्री मालिक से दिलवाए क्यूंकि इस घटना में पूरी तरह से फैक्ट्री मालिक जिम्मेदार है।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए - डोटासरा

गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि बीकानेर के बाद जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 सफाईकर्मियों की दम घुटने से दर्दनाक मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है। यह भाजपा सरकार की घोर लापरवाही एवं सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए बने नियमों के प्रति सरकार की उदासीनता है। बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं लेकिन सरकार कोई परवाह नहीं है। मेरी सरकार से मांग है कि हादसे की जांच हो एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

जयपुर सेप्टिक टैंक हादसा जानें

जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित ज्वैलरी जोन में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे अचल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड में करीब 10 फीट गहरे सेप्टिक टैंक में मिट्टी से सोना निकालने उतरे चार मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई। चार अन्य मजदूर बेहोश हो गए, जिन्हें निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। बेहोश होने वाले दो मजदूरों की हालत गंभीर होने पर भर्ती कर लिया, जबकि दो मजदूरों को होश आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

Updated on:
27 May 2025 02:08 pm
Published on:
27 May 2025 02:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर