Atal Vihar Yojana : जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली थी। इसमें अटल विहार की 14 फरवरी को लॉटरी निकाली गई।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अटल विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के दस्तावेज की जांच कर गुरुवार से आवंटन सह मांगपत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 6 व 7 मार्च को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर लगाया जाएगा।
जेडीसी आनन्दी ने बताया कि आवंटन सह मांगपत्र जारी करने के लिए दो दिन शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर सुबह 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे। सफल आवंटियों को मूल दस्तावेज के साथ आना होगा।
जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली थी। इसमें अटल विहार की 14 फरवरी को लॉटरी निकाली गई। इसके बाद गोविंद विहार की 20 फरवरी को पटेल नगर की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली गई थी। सभी सफल आंवटियों के लिए शिविर लगाए जाने की भी व्यवस्था की गई है।ताकि वे अपने दस्तावेजों की जांच करा सकें।