जयपुर

Jaipur: विवाहिता ने किया सुसाइड, मां के शव के पास बैठकर रोती रही दोनों बेटियां, ससुराल वाले बेटा नहीं होने पर करते थे प्रताड़ित

Woman Harassment For Dowry: शादी के समय सुशील को आर्मी में कार्यरत बताया गया था जबकि वह सिविल डिफेंस में कार्यरत निकला। एफआइआर में आरोप है कि शादी के 6 माह बाद ही सुशील ने दहेज की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Oct 02, 2025
Demo Pic: Patrika

Married Woman Committed Suicide: जयपुर के वैशाली नगर इलाके में सोमवार शाम एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला। शव को कांवटिया अस्पताल भेजा गया जहां बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें

Kota: पिता ने कुछ ही दिन पहले ही खरीदी थी 75 लाख की कार, दोनों बेटों की दम घुटने से मौत के बाद अब यादें ही रह गई

2018 में हुई थी शादी

थानाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि मृतका विनोद की शादी 2018 में सीकर निवासी सुशील से हुई थी। वह पिछले कुछ वर्षों से परिवार सहित वैशाली नगर में रह रही थी।

आर्मी में कार्यरत बताकर की थी शादी

शादी के समय सुशील को आर्मी में कार्यरत बताया गया था जबकि वह सिविल डिफेंस में कार्यरत निकला। एफआइआर में आरोप है कि शादी के 6 माह बाद ही सुशील ने दहेज की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पहले 4 लाख रुपए दिए गए फिर जमीन बेचकर 18 लाख रुपए और दिए गए। इसके बावजूद विवाद और झगड़े चलते रहे।

बेटा न होने पर करते थे प्रताड़ित

मृतका के परिजन के अनुसार विनोद की दो बेटियां हैं और ससुराल पक्ष उसे बेटा न होने के कारण ताने मारकर परेशान करता था। जुलाई में वह दोनों बेटियों के साथ पीहर चली गई थी।

रोती रही बेटियां

बाद में वह ससुराल आ गई और हाल ही 20 सितंबर को सुशील ने 30 हजार रुपए लाने के लिए उसे पीहर भेजा। रुपए की व्यवस्था न होने पर वह रविवार को वैशाली नगर स्थित ससुराल लौटी और सोमवार को आत्महत्या कर ली। जिसके बाद दोनों बेटियां मां के शव के पास बैठकर फूट-फूटकर रोती रही

ये भी पढ़ें

Kota: रुला देगा TV के बाल कलाकार की अंतिम विदाई का दृश्य, एक साथ मुक्तिधाम पहुंची 2 बेटों की अर्थी

Published on:
02 Oct 2025 08:26 am
Also Read
View All

अगली खबर