जयपुर

राजस्थान नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जैसलमेर-टोंक मेडिकल कॉलेज को अब तक मंजूरी नहीं

Rajasthan NEET UG Counselling 2025: एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस सूची में जैसलमेर और टोंक के प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों को शामिल नहीं किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
NEET UG 2025 Rajasthan Counselling Starts (Patrika File Photo)

जयपुर: नीट यूजी मेडिकल और डेंटल एडमिशन/काउंसलिंग बोर्ड 2025, एसएमएस मेडिकल कॉलेज ने सोमवार को MBBS प्रथम राउंड प्रवेश हेतु सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों की अस्थायी सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है। लेकिन इस सूची में जैसलमेर और टोंक के प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों को शामिल नहीं किया गया है।


राज्य सरकार ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र से केंद्र सरकार इन दोनों प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति दे सकती है। यदि केंद्र की मंजूरी मिलती है तो इन जिलों के छात्र-छात्राओं को भी अपने ही जिलों में मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें

मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खबर! नीट यूजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से, काउंसलिंग का शेड्यूल जारी


राज्य में इतनी हैं सीटें


राज्य में कुल 5,418 MBBS सीटें और 1,342 डेंटल सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 455 सीटें सरकारी MBBS कॉलेजों में हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 1 अगस्त को समाप्त होगी। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि एक अगस्त है।


सावधानीपूर्वक भरें फॉर्म


काउंसलिंग बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरना अनिवार्य है। यदि जांच के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी चरण में या उसके बाद भी अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।


बोर्ड ने चेताया है कि यदि कोई गलती जानबूझकर या अनजाने में की जाती है, तो उसका परिणाम प्रवेश रद्द होने के रूप में भुगतना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट एग्जाम 2025 के लिए जल्द जारी होगी सिटी इंटीमेशन स्लिप, जानें डिटेल

Published on:
29 Jul 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर