जयपुर

पहले प्रमोशन अब सस्पेंड! PHED के चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ निलंबित, ACB ने 8 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था

Rajasthan News: भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे PHED के चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ को सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।

2 min read
Oct 17, 2024

Rajasthan News: राजस्थान के प्रशासन से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है। एक साल पहले भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे PHED के चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ को सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। बता दें, अब भ्रष्टाचार के मामले में महेश जांगिड़ पर अभियोग चलाया जाएगा।

दरअसल, महेश जांगिड़ पर कोटा में ACE रहते हुए 8 लाख की रिश्वत का आरोप लगा था। उस समय कोटा ACB ने जयपुर की तरफ आते समय इनकी कार से 8 लाख का कैश बरामद किया था।

बताते चलें कि एक साल पहले (गहलोत सरकार के समय) कोटा एसीबी​​​​ की टीम ने कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के तत्कालीन एडिशनल चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ की कार से करीब 8 लाख रुपये बरामद किए थे। ACB को सूचना मिली थी कि कमीशन की राशि लेकर एसीई महेश जांगिड़ जयपुर जा रहा है। जिसके बाद नाकाबंदी कर इस जांच की कार्यवाही को अंजाम दिया गया था। लेकिन तब महेश जांगिड़ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

वहीं, पिछले दिनों भजनलाल सरकार ने इनका प्रमोशन कर दिया था। इसको लेकर मीडिया में भी खूब हल्ला मचा था। लेकिन सरकार ने कार्रवाई करने की बजाय भ्रष्टाचार के आरोपी को चीफ इंजीनियर बनाया था। अब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महेश जांगिड़ को निलंबित किया है। अब इनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में अभियोग चलाया जाएगा।

Updated on:
18 Oct 2024 06:56 am
Published on:
17 Oct 2024 10:28 pm
Also Read
View All
खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

राजस्थान में डिजिटल क्रांति: जयपुर में ऑनलाइन ई-पट्टा, भीलवाड़ा में AI से ढूंढ़ रहे सड़क के गड्ढे, डिजिफेस्ट में नवाचार पर चर्चा

अगली खबर