RCA Ad Hoc Committee: नए सदस्यों के रूप में आशीष तिवाड़ी, मोहित यादव और पिंकेश कुमार जैन को एडहॉक कमेटी में शामिल किया गया है। आशीष तिवाड़ी, सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के पुत्र हैं।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) राज्य में क्रिकट की अहम संस्था है। इस पर तमाम राजनीतिक दलों की नजर रहती है। ऐसे में आरसीए एडहॉक कमेटी का कार्यकाल पांचवीं बढ़ा दिया गया। कमेटी का कार्यकाल बढ़ने के साथ ही इसकी पूरी तस्वीर ही बदल गई।
कमेटी के कंवीनर श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी के स्थान पर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत (डीडी कुमावत) को नया कंवीनर बना दिया गया है। पूर्व कमेटी में बिहाणी के अलावा धनंजय खींवसर, विमल शर्मा, धर्मवीर सिंह, हरिश्चंद्र सिंह और रतन सिंह थे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत आरसीए के अध्यक्ष थे। उनकी अध्यक्षता वाली आरसीए के भंग होने के बाद 28 मार्च, 2024 को एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था।
देर रात तक चले मंथन में एडहॉक कमेटी में तीन नए चेहरे शामिल किए गए। ये सभी जिला क्रिकेट संघों से जुड़े हैं और सभी सत्तारूढ़ दल से भी जुड़े हैं। नए सदस्यों के रूप में आशीष तिवाड़ी, मोहित यादव और पिंकेश कुमार जैन को एडहॉक कमेटी में शामिल किया गया है। आशीष तिवाड़ी, सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के पुत्र हैं।
मोहित यादव, अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और विधायक जसवंत यादव के पुत्र हैं वहीं पिंकेश कुमार जैन, प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव हैं, जो भाजपा के मीडिया से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और खेल मंत्री के करीबी बताए जाते हैं। समिति के चौथे सदस्य धनंजय सिंह खींवसर हैं, जो पूर्व की एडहॉक कमेटी में भी थे। धनंजय, जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र हैं।
29 जून 2024
28 सितंबर 2024
26 दिसंबर, 2024
28 मार्च 2025
27 जून 2025
यह वीडियो भी देखें
डीडी कुमावत, कंवीनर, सदस्य : धनंजय खींवसर, आशीष तिवाड़ी, मोहित यादव और पिंकेश कुमार जैन।
जयदीप बिहाणी, कंवीनर, सदस्य : विमल शर्मा, धनंजय खींवसर, धर्मवीर सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, रतन सिंह