जयपुर

सीएम भजनलाल की घोषणा, आगामी दिनों में एक साथ 25 हजार युवाओं को मिलेंगी नियुक्तियां

Rajasthan : सीएम भजनलाल की घोषणा, आगामी दिनों में एक साथ 25 हजार युवाओं को मिलेंगी नियुक्तियां।

less than 1 minute read
राजस्थान के सीएम भजनलाल। फोटो पत्रिका

Rajasthan : सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं से नशा छोड़ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा युवा एक कदम आगे बढ़ाएंगे, तो राजस्थान सी कदम तेजी से चलेगा। सीएम भजनलाल ने रविवार सुबह अमर जवान ज्योति पर भाजयुमो की ओर से आयोजित 'नमो युवा रन नशा मुक्त भारत' के लिए मैराथन में एकत्रित युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।

ये भी पढ़ें

भरतपुर के मोती महल के झंडा विवाद में नया मोड़, मनुदेव सिनसिनी ने तोड़ा सदर गेट, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेंगे

सीएम भजनलाल ने कहा कि अब तक 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा में नियुक्तियां दी जा चुकी है। आगामी दिनों में एक साथ 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां और दी जाएंगी। राइजिंग राजस्थान समिट में एमओयू के माध्यम से लगने वाले उद्योग निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेंगे। मैराथन में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों समेत कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस मौक पर मौजूद थे कई जनप्रतिनिधि

मैराथन अमर जवान ज्योति से टोंक रोड और विभिन्न मार्गों से होते हुए, वापस अमर जवान ज्योति पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। इस मौके पर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

Updated on:
22 Sept 2025 12:05 pm
Published on:
22 Sept 2025 09:35 am
Also Read
View All

अगली खबर