जयपुर

Good News : सीएम भजनलाल का तोहफा, युवा दिवस पर 13,500 हजार से अधिक को मिलेगी नियुक्तियां

CM Bhajanlal Gift : युवा दिवस पर 12 जनवरी को युवा महोत्सव के साथ रोजगार उत्सव भी होगा। युवा दिवस पर 13,500 हजार से अधिक को नियुक्ति मिलेगी।

2 min read

CM Bhajanlal Gift : युवा दिवस पर 12 जनवरी को युवा महोत्सव के साथ रोजगार उत्सव भी होगा। इसमें 13 हजार 500 से अधिक नियुक्तियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि इस रोजगार उत्सव में राज्य सरकार युवाओं को 13 हजार 500 से अधिक नियुक्तियां देगी।

10 लाख रोजगार के अवसर होंगे उपलब्ध

सीएम भजनलाल ने कहा इनमें चिकित्सा विभाग में सीएचओ के 5 हजार 261, वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4 हजार 749, गृह विभाग में कांस्टेबल सहित अन्य के 3 हजार 133, राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के 179, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) में विविध 159 पद तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में अध्यापक लेवल-प्रथम एवं द्वितीय के 76 पदों पर नियुक्तियां शामिल हैं। सीएम भजनलाल ने कहा कि आगामी चार वर्षों में 4 लाख सरकारी व 6 लाख निजी क्षेत्र सहित 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे।

विकास कार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण

सीएम भजनलाल ने कहा कि इसी दिन 31 हजार 29 करोड़ रुपए के 73 हजार 39 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। जिनमें 20 हजार 212 करोड़ रुपए के 12 हजार 142 कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार 817 करोड़ रुपए के 60 हजार 897 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

अफसरों को सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश

इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करना सुनिश्चित करें।

Published on:
09 Jan 2025 08:06 am
Also Read
View All
किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UGC New Guidelines : यूजीसी के नए नियम पर मचा बवाल, करणी सेना ने चेताया, राजस्थान में एस-4 का हुआ गठन, जानिए क्यों?

जयपुर में विधानसभा के सामने थार का तांडव: बगल में महिला और हाथ में मोबाइल पर बात करते मचाया कोहराम, 4 गाड़ियों को रौंदा

आपकी बात: बच्चों के साथ बुलिंग जैसी घटनाएं न हों, इसके लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?

अगली खबर