National Startup Day 2025: राज्य सरकार भी एक स्टार्टअप में 5 करोड़ रुपए तक निवेश करने लगी है। खास यह है कि हमारे इनोवेशन में दूसरे देश किस तरह निवेश करें, इसके लिए होमवर्क किया जा रहा है।
StartUp Business Of Rajasthan: आइडिया को स्टार्टअप की शक्ल देने में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। यही वजह है कि बाहरी कंपनियों के साथ-साथ राज्य सरकार भी एक स्टार्टअप में 5 करोड़ रुपए तक निवेश करने लगी है। खास यह है कि हमारे इनोवेशन में दूसरे देश किस तरह निवेश करें, इसके लिए होमवर्क किया जा रहा है। इसके लिए उन स्टार्टअप्स को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने लीक से हटकर काम किया है। इन सभी स्टार्टअप की शुरुआत राजस्थान के आईस्टार्ट प्रोग्राम से हुई, जिसमें उन्हें फंडिंग दी गई।
उदयपुर के तुषार सुहालका ने पहले तो राजस्थान सरकार के आईस्टार्ट से फंडिंग ली और फिर खुद का स्टार्टअप रि-ग्रिप शुरू किया। खराब टायर को रिफर्बिश्ड करने का काम शुरू किया। ऐसे टायरों की लाइफ 80 प्रतिशत तक बढ़ाई और लागत 50 प्रतिशत पर ले आए। ये टायर फिर से वाहनों में लगाए जा रहे हैं। रिफर्बिश्ड नहीं होने वाले टायर को फेंकने की बजाय उसका पाउडर बना रहे हैं। इसका उपयोग डामरीकरण में किया जा रहा है। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी इसमें निवेश किया है और ब्रांड एंबेसडर भी बन गए।
ईएचआर लॉजिक स्टार्टअप फाउंडर शिवानी राठौड़ व को-फाउंडर डॉ. संदीप भार्गव ने ई-ब्लड कनेक्शन स्टार्टअप तैयार किया है। यह अस्पताल, ब्लड बैंक, रिसर्च सेंटर्स का ऐसा प्लेटफार्म है, जहां एक क्लिक पर पता चल जाएगा कि किस ग्रुप का कितना ब्लड किस अस्पताल व ब्लड बैंक में उपलब्ध है। मरीज के खून का सैपल वहां ले जाने और ब्लड की भी डिलीवरी सुविधा शुरू कर रहे हैं। परिजन को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। अभी राजस्थान व महाराष्ट्र में शुरू किया गया है।
जयपुर के आकाश कुमार और आनंद किरोरी ने ऐसा स्टार्टअप तैयार किया है, जिसमें वाहन चालकों को सड़क के बीच ही चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पोर्टेबल बैटरी के साथ स्वैपिंग सुविधा भी दे रहे हैं। मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अभी जयपुर में काम शुरू किया गया है। देश में पहला ऐसा स्टार्टअप होने का दावा कर इसे पेंटेंट के लिए भेजा है। राजस्थान पुलिस से भी अनुबंध किया है, उनके बेकार हुए दोपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील करेंगे।