जयपुर

Rajasthan Rain: अगले 120 मिनट में इन 15 जिलों में जमकर होगी भारी बारिश! IMD ने डबल अलर्ट किया जारी

Heavy Rain in Rajasthan: मौसम विभाग ने अगले 120 मिनट में इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Aug 12, 2024

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेज बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए है। कई इलाकों में अभी भी भारी बारिश का दौर बना हुआ है। रविवार को करीब दो घंटे तक जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई। इसके बाद शाम छह बजे बाद फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक रुक-रुक कर चलता रहा। शहर में 98 मिलीमीटर (करीब चार इंच) पानी बरसा। सोमवार को सुबह से फिर बारिश शुरू हो गई है।

कई जिलों में बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अगले 120 मिनट के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली और टोंक जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, मौसम विभाग ने करौली, कोटा, बारां, बूंदी, भरतपुर, अलवर, नागौर, धौलपुर और सीकर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

Also Read
View All

अगली खबर